Body Donation: श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज़)। डेरा सच्चा सौदा की अमर सेवा मुहिम चिकित्सा जगत के लिए वरदान बन गई है। पूज्य गुरू संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाए गए 167 मानवता भलाई के कार्यों में शामिल इस मुहिम से देशभर में संचालित मेडिकल कॉलेजों में चिकित्सा शिक्षा में दक्षता हासिल कर रहे विद्यार्थी लाभांवित हो नए नए रिसर्च कर रहे हैं। महर्षि दधिचि द्वारा धर्म के लिए दान किए शरीर के चलते देहदान करने वाले का नाम दधिचि पड़ा और कलियुग में पूज्य गुरू जी की पावन शिक्षाओं का ही कमाल है कि आज दधिचियों की संख्या 2200 से अधिक है और रोजाना डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी देहदान कर रहे हैं। इसी कड़ी में नाम शामिल हुआ है ब्लॉक की बहिन सीता देवी का। Sri Ganganagar News
सीता देवी इन्सां ने देहदान करने का संकल्प लिया हुआ था
85 मैम्बर बद्रीप्रसाद इन्सां ने बताया कि बहिन सीता देवी इन्सां पत्नी श्याम लाल निवासी चांदनी चौंक ने डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू जी पावन शिक्षाओं से प्रेरित होकर मरणोपरांत चिकित्सा रिसर्च के लिए देहदान करने का संकल्प लिया हुआ था। बीते दिवस बहिन के मालिक की गोद में जा बिराजने पर उनके पुत्र जतिन जयप्रकाश सिडाना ने देहदान के लिए डेरा सच्चा सौदा की हैल्पलाईन पर सम्पर्क किया जिसके बाद मेडिकल कॉलेज की आवश्यकता व मांग को देखते हुए हैल्पलाईन के माध्यम से आज बहिन सीता देवी का देहदान अमृता स्कूल ऑफ मेडिसीन फरीदाबाद को देहदान करवाया गया।
इस अवसर पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फैयर कमेटी के सैंकड़ों सेवादार भाई बहिन दिवंगत बहिन को अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचे। अंतिम यात्रा के दौरान कमेटी सेवादार 85 मैम्बर भाई बहनों के नेतृत्व में बहिन सीता देवी अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा बहिन तेरा नाम रहेगा धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा के नारे लगाते हुए चल रहे थे। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फैयर कमेटी के सेवादारों ने अंतिम सेल्यूट कर एम्बूलैंस को रवाना किया।
इस अवसर पर सोनू सिडाना, सीताराम ब्लॉक प्रेमी सेवक शुभम इन्सां, 85 मैम्बर अमर गेरा, मिठू कटारिया, राधेयाम ग्रोवर, नरेश भूतना, सुखदेव मिढा, अमित सैनी सहित शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फैयर कमेटी के सेवादारों के अलावा देहदानी के परिजन व रिश्तेदार उपस्थित रहे। Sri Ganganagar News
Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतें गिरी, आज इतना सस्ता हो गया सोना-चांदी!