अनाथ मातृ-पितृ सेवा मुहिम, मद्द का सिलसिला जारी…
-
आश्रम के संचालकों ने डेरा अनुयायियों का मद्द करने पर जताया आभार
करनाल (विजय शर्मा)। सर्वधर्म संगम डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा 29 अप्रैल को अपने 10वें रूहानी पत्र के माध्यम से शुरू किये गए 139वें मानवता भलाई कार्य ‘अनाथ मातृ-पितृ सेवा’ (Apna Aashiyana Ashram) के तहत जिला करनाल के रामनगर की साध-संगत व शाह सतनाम नाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के बहनें मद्द को आगे आई हैं। सेवादार बहनों द्वारा ‘अपना आशियाना आश्रम’ में 20 बुजुर्गों को खाने के सामान की किटें वितरित की।
बता दें कि इससे पहले भी डेरा श्रद्धालुओं द्वारा इस आश्रम में बुजुर्गों को फू्र ट व खाद्य सामग्री के 45 किटें वितरित की जा चुकी है। डेरा श्रद्धालुओं द्वारा किये जा रहे इस कार्यों की जहां समाज के लोगों द्वारा सराहना की जा रही है वहीं आश्रम के संचालकों ने भी डेरा अनुयायियों का इस मुहिम के तहत मद्द करने पर आभार जताया। इस सेवा कार्य में सुनीता, हरमीत, बिमला, इन्द्रा इन्सां सहित अन्य बहनों ने भाग लिया।
‘‘पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने हमेशा असहाय व जरूरतमंद लोगों की मद्द करने की शिक्षा दी है। पूज्य गुरु जी की ही शिक्षाओं का अनुसरण करके आज अपना अपना आशियाना आश्रम में बेसहारा बुजुर्गों की मद्द करने का मौका। मुझे गर्व है मैं ऐसे पीर, फीकर, संत की शिष्या हुआ हूँ जो स्वयं भी मानवता का भला करते हैं और हमें भी इंसानियत के लिए जीने की प्रेरणा दे रहे हैं।
सुनीता इन्सां, रामनगर, करनाल।
इस समाज में हर इंसान अपने परिवार व खुद के लिए जी रहा है। अपनी सुविधाओं की पूर्ति करने के लिए दिन-रात पैसों के पीछे दौड़ रहता है। लेकिन डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार भाई-बहन हमेशा दूसरों की जिन्दगी बचाने व उनकी हर संभव सहायता के लिए तैयार रहते हैं। और हमें ये शिक्षा डॉ. एमएसजी ने दी है। पूज्य गुरु जी ने पूरे विश्व में 138 मानवता भलाई के कार्य शुरू किये हुए हैं जो और कोई संत नहीं कर सकता।
गुरदीप कौर इन्सां, रामनगर, करनाल।
‘‘जरूरतमंद लोगों की मद्द करके दिल को बड़ा सुकून मिलता। खूनदान, पौधारोपण, पशु-पक्षियों के पानी दाना-पानी रखना, जरूरतमंदों को राशन देना और गरीबों को मकान बनाकर देने सहित 139 समाजहित के काम डेरा श्रद्धालु पूज्य गुरु जी की प्रेरणा से करते आ रहे हैं। अनाथ मातृ-पितृ सेवा’ (Apna Aashiyana Ashram) मुहिम की पूज्य गुरु जी ने जो शुरूआत की है। उस मुहिम में भी करनाल ब्लॉक की साध-संगत बढ़ चढ़कर मद्द के लिए हाथ बढ़ाएगी।
हरमीत इन्सां, और बिमला इन्सां, रामनगर, करनाल।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।