सरसा। पानी का हमारी दिनचर्या में क्या रोल है हर किसी को पता है। दुनिया का 70 फीसदी हिस्सा पानी से घिरा हुआ है और इसमें 97 फीसदी पानी ऐसा है जो पीने लायक नहीं है। वहीं 3 फीसदी पानी पर पूरी दुनिया जीवित है। पानी के बिना जीवन की कल्पना करना अंसभवहै और इसके महत्व को समझते हुए हर साल 22 मार्च को वर्ल्ड वाटर डे सेलिब्रेट किया जाता है। विश्व जल दिवस का उद्देश्य लोगों को स्वच्छ जल मुहैया कराने के साथ-साथ इसके संरक्षण के प्रति भी जागरूक करना है।साल 2023 में इसकी थीम क्या रखी गई है।
वहीं पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की बेटी ‘रूह दी’ हनीप्रीत इन्सां ने वर्ल्ड वाटर डे पर ट्वीट किया है। रूह दी ने लिखा कि इस #WorldWaterDay पर, आइए अस्तित्व के लिए एक अनमोल संसाधन के रूप में पानी के संरक्षण का संकल्प लें। आइए इसके टिकाऊ और विवेकपूर्ण उपयोग का लक्ष्य रखें, जिसका उद्देश्य हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए इस प्रकृति के उपहार के संरक्षण का लक्ष्य है। #पानी बचाएं
On this #WorldWaterDay, Let's pledge to conserve water as a precious resource for survival. Let's aim for its sustainable and judicious utilization, aiming at the preservation of this nature’s gift for our generations to follow. #savewater pic.twitter.com/IWxp38avlF
— Honeypreet Insan (@insan_honey) March 22, 2023
विश्व जल दिवस का इतिहास
1992 में ब्राजील में पर्यावरण और विकास सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया और यहां पर विश्व जल दिवस को मनाए जाने का मुद्दा उठा। इसके बाद सयुंक्त राष्ट्र महासभा ने 1992 में प्रस्ताव को अपनाया और हर साल 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाए जाए की घोषणा की। इसके बाद साल 1993 में वर्ल्ड वाटर डे सेलिब्रेट किया गया। साल 2010 में यूएन ने सुरक्षित, स्वच्छ पेयजल एवं स्वच्छता के अधिकार को मानव अधिकार के रूप में मान्यता दी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।