हमसे जुड़े

Follow us

9 C
Chandigarh
Sunday, January 18, 2026
More
    Home राज्य दिल्ली/यूपी सत्येन्द्र जै...

    सत्येन्द्र जैन के मंत्रालयों का कार्यभार सिसोदिया को

    Satyendra Kumar Jain

    नयी दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के मद्देनजर उनके अधीन मंत्रालयों का कार्यभार फिलहाल उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सौंपा गया है। जैन को सोमवार रात तेज बुखार और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया , जहां बुधवार को उनकी जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इससे पहले मंगलवार को जैन की कोरोना जांच नेगेटिव आई थी। जैन अस्पताल में ही हैं। उनके अस्वस्थ होने के कारण स्वास्थ्य मंत्रालय समेत उनके अधीन अन्य मंत्रालयों का प्रभार सिसोदिया को दिया गया है। वह इन मंत्रालयों की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभालेंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सबसे विश्वासपात्र सिसोदिया के पास वित्त और शिक्षा मंत्रालय जैसे कई अन्य महत्वपूर्ण विभागों का जिम्मा पहले से है।

     

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।