सिसोदिया ने विनोद नगर में भूमाफियाओं से छुड़वाई जमीन

Kejriwal Govt

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को वेस्ट विनोद नगर ई-ब्लाक में अधिकारियों के साथ दौरा कर वहां कालोनी की बसावट के दौरान बारात घर के लिए निर्धारित की गई जमीन को भूमाफियाओं से छुड़वा कर तीन मंजिला बारात घर बनाने का निर्देश दिये।

सिसोदिया ने कहा कि जनता को उनका हक दिलाना केजरीवाल सरकार की प्राथमिकता है उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों की ओर से यह शिकायत मिल रही थी कि भूमाफियाओं और कुछ असामाजिक तत्वों ने बारात घर के लिए निर्धारित की गई इस जमीन पर कब्जा कर रखा है जिस कारण स्थानीय लोगों को छोटे समारोहों का आयोजन करने में काफी मुश्किलें आती थीे इसे देखते हुए निर्णय लिया गया कि इस जमीन को भूमाफियाओं के चंगुल से मुक्त करके यहाँ जनता की सुविधानुसार तीन मंजिला एक आधुनिक बारातघर का निर्माण करवाया जाएगा।

क्या है मामला

उल्लेखनीय है कि ई-ब्लाक वेस्ट विनोद नगर में कॉलोनी की बसावट के दौरान ही स्थानीय लोगों को शादी समारोह करने के लिए बारात घर के लिए 250 गज जमीन सौंपी गई थीे शुरूआत में लोग इसी जमीन पर छोटे कार्यक्रमों का आयोजन करते थे लेकिन समय के साथ कुछ असामाजिक तत्वों व भूमाफियाओं ने इस जमीन पर कब्जा करना शरू कर दियो क्षेत्रीय विधायक एवं श्री सिसोदिया को इसकी जानकारी मिलने के बाद उन्होंने इस जमीन को भूमाफियाओं के चंगुल से मुक्त करवाया।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।