
Sirsaganj police: सिरसागंज ( अशोक कुमार पत्रकार सिरसागंज) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अखिलेश भदौरिया एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज अनिवेश कुमार के नेतृत्व में थाना प्रभारी सिरसागंज वैभव कुमार को मुखबिऱ ने सूचना दी कि हिस्ट्रीशीटर (64ए) अभियुक्त वाजिद किसी घटना को अंजाम देने के लिए सूरजपुर नहर पर आ रहा है। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी करते हुए सूरजपुर नहर पर चेकिंग लगा दी. तभी मोटर साइकिल पर सवार एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया । पुलिस टीम द्वारा मोटर साइकिल सवार को रुकने का इशारा किया गया तो पुलिस को देखकर मोटर साइकिल को वापस मोड़कर भागने लगा, तभी उसकी मोटर साइकिल फिसलकर गिर गई । पुलिस को आता देख पुलिस पर फायरिंग करने लगा पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त के पैर में गोली लगने से घायल हो गया अभियुक्त हिस्ट्रीशीटर(64ए) वाजिद पुत्र यूनिस खान निवासी फकीर टोला थाना सिरसागंज फिरोजाबाद के कब्जे से 1 चोरी की मोटरसाइकिल, 1 अवैध तमंचा 315 बोर, कारतूस बरामद हुए घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अभियुक्त पर विभिन्न थानों में दो दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं.।
एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने बताया कि थाना सिरसागंज का हिस्ट्रीशीटर वाजिद पुत्र यूनुस खान निवासी फकीर टोला सिरसागंज फिरोजाबाद को मुखबिर की सूचना एवं लोकेशन के आधार पर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त के पैर में गोली लगने से घायल हो गया है पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गिरफ्तार करने में थानाध्यक्ष वैभव कुमार सिंह,उप निरीक्षक अशोक कुमार, उप निरीक्षक राज नारायण, उप निरीक्षक भैया लाल,हे0कां0 शिव शंकर, हे0कां0 पवन चौधरी,कां0 अमित सिंह,कां0 राजकुमार,कां0 अर्जुन पौनिया, कां0 राहुल पाल,कां0 अजय दुबे थाना, कां0 मनीष चौधरी थाना सिरसागंज फिरोजाबाद मौजूद रहे।