थाना सिरसागंज पुलिस ने गैंगस्टर लुटेरा राहुल उर्फ तालिम को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

Sirsaganj News
Sirsaganj News: थाना सिरसागंज पुलिस ने गैंगस्टर लुटेरा राहुल उर्फ तालिम को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

लूट की घटना का 24 घंटे में किया खुलासा अभियुक्त के विरुद्ध गैंगस्टर, चोरी, लूट, मारपीट, जानलेवा हमला एवं अवैध असलहा सम्बन्धी गम्भीर धाराओं में करीब 2 दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं

सिरसागंज (सच कहूँ/अशोक कुमा)। Sirsaganj News: शनिवार को एक ट्रक ड्राइवर ने थाने में तहरीर दी कि हाईवे से मेरा मोबाइल और नगदी अज्ञात व्यक्ति द्वारा लूट लिए हैं। पुलिस ने वादी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अज्ञात लुटेरे की तलाश में जुट गई। लूट की घटना का खुलासा करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद सौरभ दीक्षित अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने क्षेत्रा अधिकारी सिरसागंज के साथ 3 पुलिस टीमें गठित की रविवार

को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गैंगस्टर शातिर लूटेरा राहुल उर्फ तालिम पुत्र संजय उर्फ कालीचरन निवासी विष्णुपुरा बाह आगरा हाल निवासी गिहार कॉलोनी थाना सिरसागंज फिरोजाबाद को पुलिस मुठभेड़ में थाना क्षेत्र के असवाई चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जवाबी कार्यवाही से अभियुक्त के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से तमंचा 315 बोर कारतूस, चोरी का मोबाइल, नगदी व मोटरसाइकिल बरामद की। घायल अभियुक्त को पुलिस सुरक्षा में इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। Sirsaganj News

अभियुक्त पर चोरी, लूट, मारपीट,जानलेवा हमला, अवैध असलाह संबंधी गंभीर धाराओं में मैनपुरी फिरोजाबाद बाह में करीब दो दर्जन मुकदमे पंजीकृत है।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि शनिवार को अभियुक्त द्वारा एक व्यक्ति से मोबाइल व नगदी रुपए लूट लेने का मुकदमा थाना सिरसागंज में दर्ज हुआ था।

थाना क्षेत्र के असवाई चौराहे से अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है पैर में गोली लगने से घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में इलाज हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है। अभियुक्त पर आगरा फिरोजाबाद मैनपुरी बाह जनपद के लगभग दो दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में | Sirsaganj News

थानाध्यक्ष वैभव कुमार सिंह, उप निरीक्षक अशोक कुमार, उप निरीक्षक राज नारायण, उप निरीक्षक भैया लाल , हे0का0 शिव शंकर, हे0का0 पवन चौधरी, कां0 अमित सिंह, कां0 अजीत सिंह, कां0 अर्जुन पौनिया, कां0 विकास सिद्धू ,कां0 अजय दुबे थाना सिरसागंज फिरोजाबाद शामिल रहे।

यह भी पढ़ें:– जाखल में अटल मजदूर किसान कैंटीन पर मिलेगा 10 रुपए में खाना