ब्लाक सरसा के सेवादारों ने 60 जरूरतमंद परिवारों को दिया राशन, 150 को कंबल
सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए कोई क्लब जाता है तो कोई होटल में जाकर मस्ती करता है। लेकिन डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों का नए साल को सेलिब्रेट करने का अंदाज ही कुछ अनोखा है। डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए नए साल व पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के 106वें पाक-पवित्र अवतार महीने का पहला दिन एमएसजी अवतार महीने के रूप में रामनाम की गुरुचर्चा और मानवता भलाई के कार्य करके मनाया। MSG Bhandara Month
इस दोहरी खुशी को सेलिब्रेट करने के लिए सरसा ब्लॉक की ओर से जोन नंबर 8 प्रेम नगर में स्पेशल ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा में कड़ाके की ठंड को दरकिनार करते हुए काफी बड़ी तादाद में साध-संगत ने भाग लिया। नामचर्चा कार्यक्रम की शुरूआत के आधे घंटे बाद ही नामचर्चा पंडाल साध-संगत से खचाखच भर गया और नामचर्चा की समाप्ति तक साध-संगत का आना अनवरत जारी रहा। नामचर्चा की समाप्ति पर फूड बैंक व क्लॉथ बैंक मुहिम के तहत सरसा ब्लॉक की ओर से 60 जरूरतमंद व असहाय लोगों का सहारा बनते हुए उन्हें एक-एक महीने का राशन दिया गया।
नामचर्चा में गुरुयश गाकर किया नए साल का आगाज, मनाई पावन एमएसजी अवतार माह की खुशियां
इसके अलावा सर्दी से ठिठुरते लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाते हुए 150 से अधिक लोगों को कंबल वितरित किए गए। इन कार्योंे की शुरूआत नामचर्चा में विशेष रूप से पहुंची पुलिस इंस्पेक्टर मंजू व उनके रिटायर्ड प्रोफेसर पिता सुरजीत सिंह भांभू ने की। इसके पश्चात सेवादारों की ओर से सभी जरूरतमंद लोगों को कंबल व राशन का वितरण किया गया। नामचर्चा के दौरान साध-संगत ने 167 मानवता भलाई कार्यों में पूरी दृढता के साथ भाग लेने का अपने दोनों हाथ उठाकर संकल्प लिया।
इससे पूर्व ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक प्रेमी सेवक कस्तूर सोनी इन्सां ने धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा बोल व आई हुई समस्त साध-संगत को नए साल 2025 व पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पाक-पवित्र एमएसजी अवतार महीने की बधाई देकर की। इसके पश्चात कविराजों ने जन्म माह की खुशी में सुंदर भजन वाणी बोलकर साध-संगत को निहाल किया। कविराजों की ओर से बोले गए भजन माह जनवरी खुशियों भरा त्यौहार प्रेमियों का…, सच्चे सौदे वालेया जग रखवालेया…, सतगुरु प्यारा आ गया…, जन्म महीना आया प्यारे सोहणे सतगुरु का… व तू जनवरी भागो वाली है किस्मत की लकी… आदि अनेक भजन व कव्वालियां बोली गई, जिस पर साध-संगत ने नाच गाकर अवतार महीने की खुशियां मनाई।
इस दौरान नामचर्चा में विशेष रूप से पहुंचे 85 मैंबर राकेश बजाज इन्सां, यादविंद्र इन्सां, जीत बजाज इन्सां, आशा इन्सां सहित अन्य जिम्मेवारों ने साध-संगत को अवतार महीने व नए साल की बधाई दी। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की शिक्षाओं का ही कमाल है कि साध-संगत आज साल का पहला दिन जरूरतमंद लोगों की मदद करके मना रही है। साध-संगत इन महीनों को 167 मानवता भलाई के कार्य करके मनाती है और इस पूरे महीने में साध-संगत इन कार्यों में भाग लेती रहेगी और जरूरतमंद लोगों की मदद करती रहेगी।
सामापन पर पवित्र ग्रंथ में से अनमोल वचन पढ़कर सुनाए गए, जिसे साध-संगत ने एकाग्रचित होकर श्रवण किया। बाद में प्रसाद बांटकर नामचर्चा का समापन किया गया। इस मौके पर सरसा ब्लॉक के सभी जोनों से सभी प्रेमी समिति के सदस्य व साध-संगत मौजूद रही।
नामचर्चा में विशेष रूप से पहुंचे रिटायर्ड प्रोफेसर सुरजीत सिंह भांभू ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु जी स्वयं अनेक पुण्य के कार्य करते है। वे हमेशा समाज की सेवा में लीन रहते है तथा पूज्य गुरु जी के दिशा-निर्देशन में डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत द्वारा व्यापक स्तर पर किए जा रहे मानवता भलाई कार्यों का कोई मुकाबला नहीं है। यहां के सेवादार तहे-दिल से सेवा करते है और इनकी सेवा भावना का जज्बा काबिले तारीफ है।
लंगर समिति के सेवादारों ने रक्तदान कर मनाई एमएसजी अवतार माह की खुशियां
सरसा(सच कहूँ न्यूज)। पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन अवतार माह (एमएसजी अवतार माह)की खुशी में शाह सतनाम शाह मस्तान जी धाम डेरा सच्चा सौदा की लंगर समिति के जिम्मेवारों व सेवादारों ने 10 यूनिट रक्तदान किया। लंगर समिति के जिम्मेवार बलदेव इन्सां(काला लांगरी), मनप्रीत इन्सां, अमृतपाल इन्सां, आकाशदीप इन्सां, बलजीत इन्सां, अर्शदीप इन्सां, मनजिंद्र इन्सां, सुमित इन्सां, राहुल इन्सां व जश्नमीत इन्सां ने रक्तदान किया। शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल स्थित पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड बैंक में सेवादारों ने रक्तदान किया। बलदेव इन्सां (काला लांगरी) ने बताया कि पूज्य गुरुजी की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए उसने 66वीं बार रक्तदान किया वहीं मनप्रीत इन्सां ने 28वीं बार रक्तदान किया।
डबवाली में भी साध संगत ने बांटे गर्म कपड़े | MSG Bhandara Month
डबवाली(गुरसाहब इन्सां)। पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन एमएसजी अवतार महीने के अवसर पर डबवाली व मसीतां ब्लाक की नामचर्चा एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र डबवाली में आयोजित हुई। इस अवसर पर साध संगत ने 25 परिवारों को गर्म कपड़े वितरित किए। ब्लाक की जिम्मेवार बहनों ने घरों में जाकर जरूरतमंदों को कपड़े वितरित किए। उन्होंने महिलाओं, बच्चों को गर्म कपड़े , टोपियां व जुराबें इत्यादि वितरित की। साध संगत के इस कार्य की स्थानीय निवासियों ने सराहना की।
परमार्थ कॉलोनी ने 215 बच्चों को बांटे गर्म कपड़े व 30 को दिए जूते-जुराबें
सच कहूँ/सुनील वर्मा
सरसा। पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पाक-पवित्र एमएसजी अवतार महीने और नव वर्ष की खुशी को मनाने ब्लॉक कल्याण नगर के जोन नंबर 4 परमार्थ कॉलोनी के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयरमेटी के सदस्य बुधवार को शहर के नजदीक गांव अरनियांवाली स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय में पहुंचे। यहां साध-संगत व सेवादारों ने गांव के 215 स्कूली बच्चों को गर्म कपड़े और 30 बच्चों को जूते व जुराबें वितरित की।
ब्लॉक कल्याण नगर के जोन नंबर 4 के प्रेमी सेवक साजन सेठी इन्सां ने बताया कि इस सेवा कार्य का शुभारंभ साध-संगत ने धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा लगाकर किया। इसके पश्चात सेवादारों ने बच्चों को गर्म कपड़े स्वेटर, कोट आदि बांटे। वहीं 30 से अधिक बच्चों को जूते व जुराबें दी गई। स्कूल इंचार्ज नीशा रानी ने स्कूली बच्चों की मदद करने पर परमार्थ कॉलोनी की साध-संगत व पूज्य गुरु जी का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर परमार्थ कॉलोनी जोन की समस्त समस्त प्रेमी समिति सदस्य व साध-संगत मौजूद रही। MSG Bhandara Month
50 जरूरतमंद बच्चों को बांटे गर्म कपड़े | MSG Bhandara Month
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। पावन एमएसजी अवतार महीना और नए साल की खुशी को सेलिब्रेट करने के लिए सरसा ब्लॉक के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादार वंश इन्सां, निशांत इन्सां, प्रिंस इन्सां, दीपक इन्सां व बबलू इन्सां शहर की विभिन्न झुग्गी-झोपड़ी में पहुंचे और वहां बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए गर्म कपड़े वितरित किए। सेवादारों की ओर से 50 से अधिक झुग्गी-झोपड़ियों में जाकर बच्चों को टोपी, जैकेट व जुराब आदि बांटी गई। सेवादारों ने कहा कि उन्हें यह सब शिक्षाएं पूज्य गुरु जी से मिली है और दीन-दुखियों की मदद करके उन्हें सुकून मिलता है। वहीं झुग्गी-झोपड़ी वाले लोगों ने सेवादारों व पूज्य गुरु जी का इस मदद के लिए आभार जताया है। MSG Bhandara Month
Welfare Work: जरूरतमंदों को वस्त्र वितरित कर मनाया अवतार माह