एसडीएम-तहसीलदार ने बर्बाद हुई फसलों का लिया जायजा
ओढां (सच कहूँ/राजू)। सरसा के एसडीएम राजेंद्र जांगड़ा व तहसीलदार विनती आंतिल ने गांव साहुवाला प्रथम, रघुआना, छतरियां, कर्मगढ़, खुइयांनेपालपुर, भागसर, पीरखेड़ा व मोड़ांवाली आदि गांवों में जाकर बीते दिनों ओलावृष्टि के कारण फसलों में हुए नुकसान का जायजा लेते हुए किसानों से जानकारी ली। इस दौरान भारतीय किसान एकता के प्रदेशाध्यक्ष लखविंद्र सिंह औलख भी उनके साथ रहे। अधिकारियों ने किसानों से फसलों के नुकसान (Ruined Crops) की पूरी जानकारी ली।
यह भी पढ़ें:– अमृतपाल को लेकर पंजाब डीजीपी का बड़ा बयान
किसानों ने एसडीएम को अवगत क रवाते हुए कहा कि उनके खेतों में ओलावृष्टि से भारी नुकसान हुआ है। (Sirsa) जिसके बाद एसडीएम व तहसीलदार ने किसानों को आश्वस्त किया कि सरकार के निर्देश पर स्पेशल गिरदावरी करवाई जा रही है। जिन किसानों का नुकसान हुआ है वे विभाग के पोर्टल पर जानकारी दें। वहीं किसान नेता लखविंदर सिंह औलख ने कहा कि प्राकृतिक आपदा ने किसानों की कमर तोड़ दी है। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि शीघ्र से शीघ्र स्पेशल गिरदावरी करवाकर किसानों के नुकसान की भरपाई करवाए और आढ़तियों से किसानों का कम से कम छमाही ब्याज माफ करवाए। वहीं औलख ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि जिन किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसलों का बीमा करवाया हुआ है, वे अपने बैंक की स्टेटमेंट जिससे बीमा कटा है, आधार कार्ड व बीमा पॉलिसी नंबर शनिवार और रविवार को खंड कृषि कार्यालय में जमा करवाएं, ताकि उन्हें उनके नुकसान का क्लेम मिल सके।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।