जिला प्रशासन के प्रयास को भाजपा कार्यकर्ताओं व आमजन ने सराहा
Haryana CM Oath Ceremony: सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। बृहस्पतिवार को सैंकड़ों जिलावासी नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के साक्षी बने। जिला प्रशासन की ओर से जिलावासियों के शपथ ग्रहण समारोह में जाने के लिए रोडवेज बसों का विशेष प्रबंध किया गया था। हालांकि रोडवेज बसें शपथ ग्रहण समारोह में जाने के कारण आवागमन में यात्रियों को कुछ दिक्कतें जरूर आई। मगर रोडवेज प्रशासन ने लोकल रूटों पर रोडवेज के फेरे बढ़ाकर लोगों को काफी हद तक राहत प्रदान की। Sirsa News
शपथ ग्रहण समारोह के साक्षी बनकर जिला वासी काफी प्रफुल्लित नजर आए और जिला प्रशासन द्वारा किए गए प्रबंध की प्रशंसा की। दरअसल नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में सरसा डिपो की 83 बसों में सवार होकर कार्यकर्ता पंचकूला पहुंचे। सभी बसें सुबह-सवेरे ही कार्यकर्ताओं को लेने उनके गांवों में पहुंची और कार्यकर्ताओं को बसों में बैठाकर पंचकुला लेकर गई।
वहीं रोजाना बसों में सवार होकर अपने कामधंधा करने शहर आने वाले ग्रामीण भी वीरवार को काम पर जाने की बजाए शपथ ग्रहण समारोह के साक्षी बनी। शिक्षण संस्थानों में अवकाश होने से विद्यार्थी शहर नहीं आए, जिससे बसों की कमी से यात्रियों को ज्यादा परेशानी नहीं हुई। अन्यथा उनको लटककर सफर करना पड़ता। मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में 83 बसें पंचकूला भेजी गई। जिनको विभिन्न मार्गों से उतारा गया, इसलिए बस सेवाएं थोड़ी प्रभावित हुई, मगर लोकल बसों के अतिरिक्त फेरे लगवाए गए,जिससे ज्यादा परेशानी नहीं हुई। Sirsa News
-धर्मपाल मंगालिया, डीआई रोडवेज डिपो सरसा।
कार्यकर्ताओं को मिला भोजन व पानी | Sirsa News
सरकार के निर्देश पर शपथ ग्रहण समारोह में जाने वाली रोडवेज बसों में जिला प्रशासन की ओर से भाजपा कार्यकर्ताओं को भोजन के बंद पैकेट व पानी मुहैया कराया गया। प्रशासन की ओर से भावदीन टोल प्लाजा पर शपथ ग्रहण समारोह में जा रही बसों में भोजन के पैकेट दिए गए। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं में भोजन के पैकेट लेने के लिए भी मारामारी देखी गई और भोजन वाले व्हीकलों के पिछे भागते कार्यकर्ता नजर आए।
दूसरे डिपो से भी नहीं पहुंची रोडवेज में बसें
सरसा डिपों में रोजाना करीब 100 बसें फतेहाबाद, हिसार, जींद, कैथल, करनाल, चंडीगढ़, पानीपत, रोहतक, गुरुग्राम, बहादुरगढ़ सहित अन्य डिपो से पहुंचती है। लेकिन बुधवार से ही डिपों में अन्य डिपों की कोई भी बस नहीं पहुंची, जिस कारण लंबे रूट की सवारियों को बड़ी परेशानी हुई। बस स्टैंड में दोपहर बाद तक काफी संख्या में यात्री बसों का इंतजार करते हुए नजर आए। जब कोई बस बस स्टैंड में पहुंचती तो यात्रियों का हुजूम बस में सवार होने को लेकर दौड़ पड़ता। Sirsa News
CBSE: विद्यार्थियों की हाजिरी को लेकर सीबीएसई बोर्ड का कड़ा रुख