सरसा पुलिस का नशा तस्कर पर कड़ा प्रहार, घर पर चला बुलडोजर

Sirsa News
Sirsa News सरसा पुलिस का नशा तस्कर पर कड़ा प्रहार, घर पर चला बुलडोजर

सिरसा………जिला पुलिस द्वारा जहां नशा तस्करों की धरपकड़ की जा रही है वहीं नशा के सौदागरों द्वारा नशे से अर्जित की गई काली कमाई तथा उनके द्वारा पंचायती जमीन पर किए गए अवैध कब्जों पर भी पीला पंजा चलाना शुरु कर दिया है । जिला पुलिस प्रशासन ने स्थानीय प्रशासन के सहयोग से गांव खारी सुरेरां निवासी नशा तस्कर सुखदेव सिंह उर्फ सुखा पुत्र मोहन लाल निवासी गांव खारी सुरेरां के द्वारा अवैध रूप से पंचायती जमीन पर कब्जा कर निर्मित किए गए मकान पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि नशा तस्कर पर शिकंजा कसने के लिए जिला पुलिस द्वारा स्थानीय प्रशासन के सहयोग से यह कार्रवाई की गई है,और भविष्य में भी नशा तस्करों पर पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ा एक्शन लिया जाएगा ।

डीएसपी ऐलनाबाद व ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के नेतृत्व में भारी पुलिस बल कार्रवाई में रहा शामिल

उन्होंने बताया कि उक्त नशा तस्कर गांव खारी सुरेरां निवासी सुखदेव सिंह के खिलाफ ऐलनाबाद थाना में कुल 18 अभियोग दर्ज है, जिनमें 5 अभियोग मादक पदार्थ अधिनियम के तहत जबकि 13 अभियोग आबकारी अधिनियम,चोरी, मारपीट तथा शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज है । नशा तस्कर सुखदेव सिंह उर्फ सुखा फिलहाल पिट एनडीपीएस एक्ट के मामले में जेल में बंद है । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि डीएसपी ऐलनाबाद संजीव बल्हारा ,ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तहसीलदार अमीत सहू व बीडीपीओ रोशन लाल तथा थाना प्रभारी ऐलनाबाद संदीप कुमार के नेतृत्व में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में इस कार्रावई को अंजाम दिया गया है । उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से इस कार्रावाई में ऐलनाबाद,रानियां तथा पुलिस लाइन सिरसा से पुलिस जवानों तथा महिला पुलिस की टीमों को शामिल किया गया था । नशा तस्कर सुखदेव सिंह उर्फ सुखा पुत्र मोहन लाल निवासी गांव खारी सुरेरां जिला सिरसा ने करीब 250 गज पंचायती जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान बना रखे थे, जिनको स्थानीय प्रशासन के सहयोग से जेबीसी मशीन से ध्वस्त कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि नशे का कारोबार करने वालों व उन्हे संरक्षण देने वालो के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी । उन्होंने कहा कि नशे की काली कमाई से सम्पति अर्जित करने वालों का ब्यौरा जुटाने के लिए जिला के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए है । पुलिस अधीक्षक ने बतलाया की कुछ नशे के सौदागरों द्वारा अर्जित की गई सम्पति का पता कर लिया गया है जिनकी सम्पति शीघ्र ही जब्त की जाएगी । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि समाज में फैल रहा नशा हम सभी के लिए चिंता का विषय है । इस चुनौती को हम सब को मिलकर खत्म करना करना होगा और इसके लिए सभी को मिलकर आगे आने की जरुरत है । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि जिला पुलिस प्रशासन जहां नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है वहीं लोगों को लगातार सेमिनार व गोष्ठियों के माध्मय से नशे के खिलाफ जागरुक भी कर रही है । उन्होंने जिला वासियों से आह्वान किया कि वे जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के तहत जिला को पूरी तरह नशा मुक्त बनाने में अपना योगदान देते हुए पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशा तस्कारों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है तथा तस्कारों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here