पुलिस ने बरामद की 2.19 लाख की नकदी

Sirsa News
सांकेतिक फोटो

सरसा (सच कहूँ न्यूज़)। Sirsa Police: सरसा पुलिस की ओर से विधान चुनाव के मध्य नजर चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान बीती रात बरनाला रोड स्थित बाईपास पुल के पास कार सवार एक युवक से ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में 2 लाख 19 हजार रुपए की नकदी जब्त कर संबंधित विभाग को आगामी कार्रवाई के लिए सूचित कर दिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि शहर के बरनाला रोड स्थित बाईपास पुल के नीचे जिला की सीआईए सिरसा पुलिस की टीम आने जाने वाले वाहनों को चेक कर रही थी। Sirsa News

उन्होंने बताया कि इसी दौरान एक गाड़ी में सवार युवक खैरेकां की ओर से आया, तथा उसे सिरसा शहर में आना था। गाड़ी में सवार युवक की पहचान अंकुर निवासी पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सिरसा के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जब शक के आधार पर पुलिस पार्टी ने उक्त गाड़ी सवार युवक की तलाशी ली तो, उसके कब्जे से गाड़ी में छुपाई गई 2 लाख 19 हजार रुपए की नकदी बरामद हुई। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि जब उक्त नगद राशि के बारे में पुलिस पार्टी ने पूछताछ की तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। Sirsa News

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त राशि को चुनाव आचार संहिता के चलते जब्त कर संबंधित विभाग को सूचित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि आगामी 5 अक्टूबर को होने वाले विधान चुनाव को लेकर जिला पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से पूरी तरह से हाई अलर्ट पर है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राजस्थान व पंजाब सीमा पर स्थापित पुलिस नाकों पर तैनात पुलिसकर्मियों को वहां से गुजरने वाले प्रत्येक व्यक्ति तथा वाहन की बारीकी से चेकिंग करने तथा संदिग्ध लोगों पर कड़ी निगाह करने के निर्देश दिए गए हैं। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– SMS: आपत्तिजनक एसएमएस भेजने वालों पर रहेगी प्रशासन की नजर