सरसा (सच कहूँ न्यूज)। जिला पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा के नेतृत्व में अपराध व अपराधियों तथा गैरकानूनी धंधा करने वालों पर कारगर ढंग से अंकुश लगाने को लेकर जिला पुलिस (Sirsa Police) द्वारा जिला भर में सीलिंग प्लान चलाया गया। सीलिंग प्लान के तहत जिला की सदर सरसा पुलिस टीम ने बीती रात को बेगू रोड पर कार सवार लोगों के कब्जे से 23 लाख रुपए की नकदी बरामद की है।
इसके अलावा सीआईए सरसा पुलिस (Sirsa Police) ने चार लोगों को काबू कर तीन चोरीशुदा बाइक बरामद किए हैं। वहीं थाना शहर पुलिस ने एक अन्य व्यक्ति को काबू कर उसके कब्जे से 3920 रुपए की सट्टाराशि बरामद की है। वहीं शहर डबवाली थाना पुलिस ने हजारों रुपए की 110 ग्राम चरस सहित एक व्यक्ति को काबू किया है। कालांवाली थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को काबू कर 2020 रुपए की सट्टाराशि बरामद की है। शहर डबवाली थाना पुलिस ने सीलिंग प्लान के साथ एक व्यक्ति को 9 ग्राम हैरोइन के साथ काबू किया है।
जिला की एंटी नारकोटिक्स ऐलनाबाद पुलिस ने सीलिंग प्लान (Sealing Plan) के तहत कार्रवाई करते हुए 96 बोतल देसी शराब के साथ एक व्यक्ति को काबू किया है। इसी प्रकार ऐलनाबाद पुलिस ने ही विभिन्न मामलों में वांछित दो उदघोषित अपराधियों को गिरफ्तार किए हैं। वहीं एक अन्य मामले में रानियां थाना पुलिस ने बाइक सहित एक व्यक्ति को काबू कर 5.22 ग्राम हैरोइन बरामद की है। इन तमाम मामलों के संदर्भ में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सीलिंग प्लान अभियान के दौरान कुल 677 वाहनों को चेक किया गया तथा यातायात नियमों की अवेहलना करने के आरोप में 106 वाहनों के चालान भी काटे गए।
यह भी पढ़ें:– पीएम राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 जुलाई तक करें आवेदन-उपायुक्त सिवाच