सरसा(सच कहूँ न्यूज)। सरसा पुलिस (Sirsa Police) द्वारा जिले में मादक पदार्थ तस्करो के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान प्रबल प्रहार के तहत पिछले साढ़े तीन माह की अवधि के दौरान अब तक 174 अभियोग दर्ज कर 285 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस अवधि के दौरान पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 3 किलो 700 ग्राम हेरोइन 14 किलो 368 ग्राम अफीम, 24 किलो 340 ग्राम गांजा, 1548 किलोगा्रम से अधिक चूरापोस्त व डोडापोस्त, 1 लाख 58 हजार से अधिक प्रतिबंधित नशीली गोलियां, 24390 नशीले कैप्सूल तथा 1004 नशीले कैप्सूल भी बरामद किए हंै।
उन्होने कहा कि पुलिस महानिदेशक, बी.एस. संधू के अपराधियों और राष्ट्र विरोधी तत्वों पर नकेल कसने के निदेर्शों की अनुपालना करते हुए, सरसा पुलिस द्वारा जिला, विशेषकर राजस्थान और पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की जा रही है। संधू ने नशे के खतरे से जिले के साथ-साथ राज्य को मुक्त करने के लिए किए जा रहे सकारात्मक प्रयासों के लिए जिला पुलिस (Sirsa Police) को बधाई भी दी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।