पार्सल में मिला पाकिस्तानी करंसी का फटा नोट
Two Drug Smugglers Arrested: सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। शहर के डबवाली रोड पर सीआईए ऐलनाबाद की टीम ने करीब 25 करोड़ रुपए कीमत की 4 किलो 256 ग्राम हेरोइन पकड़ी है। पुलिस ने हेरोइन के साथ कार सवार दो युवकों को भी गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान सरसा की चतरगढ़ पट्टी ढाणी निवासी अभिषेक और पंजाब के बठिंडा जिले के गांव नरुआना निवासी प्रदीप के रूप में हुई है। Sirsa News
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए युवकों के खिलाफ शहर के सिविल लाइन थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने शुक्रवार दोपहर बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित कर मामले संबंधी जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि करीब 25 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामदगी मामले में सीआईए ऐलनाबाद पुलिस टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक जगदीश चंद्र पर आधारित पुलिस टीम की विशेष भूमिका रही है। Sirsa Police
इतनी भारी मात्रा में हेरोइन (चिट्टा) की बरामदगी
उन्होंने बताया कि सरसा जिला बनने के बाद करीब 50 वर्षों के बाद पहली बार सरसा पुलिस की और से इतनी भारी मात्रा में हेरोइन (चिट्टा) की बरामदगी की गई है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि पकड़े गए युवकों ने प्रारम्भिक पूछताछ में बतलाया है कि वे यह हेरोइन पंजाब से खरीद कर लाए थे तथा इसे सरसा तथा इसके आसपास क्षेत्रों में सप्लाई की जानी थी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हेरोइन के जो 8 पार्सल बरामद हुए है, उनमें से कुछ पार्सल में से पाकिस्तान की करंसी का दस रूपए का आधा फटा हुआ नोट भी बरामद हुआ है। इसलिए पाकिस्तान से तार जुड़े होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता। जिसकी गंभीरता से जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों का अपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है तथा पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सरसा जिला का काफी क्षेत्र ड्रग प्रभावित है | Sirsa News
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने ऐलनाबाद सीआईए प्रभारी उप निरीक्षक जगदीश चंद्र सहित समूची पुलिस टीम की पीठ थप-थपाते हुए उन्हें सम्मानित करने की भी घोषणा की। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सरसा जिला का काफी क्षेत्र ड्रग प्रभावित है। इसलिए सरसा पुलिस का मुख्य उद्देश्य है यहां ड्रग्स के नेटवर्क को तोड़ा जाए।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सरसा जिला की पंजाब के साथ करीब 100 किलोमीटर की बॉर्डर एरिया लगता है, जिनमें बठिंडा, मुक्तसर व मानसा तीन जिले है। इसलिए यहां ड्रग नेटवर्क तोडऩे को हम चैलेंज मानकर काम कर रहे है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य ड्रग्स का जो किंगपिन है या जो नशा तस्करों को फाइनेंशियली स्पाट कर रहे है या फिर कोर्स बॉर्डर में जो इनकी मदद कर रहे है वहां तक अपनी जांच को लेकर जाना उनका मुख्य मकसद है। ताकि इस नेटवर्क को तोड़ा जा सके। बता दें कि इससे पहले 18 मार्च को पड़ोसी जिले फतेहाबाद के टोहाना क्षेत्र में भी टोहाना सीआईए पुलिस ने एक नशा तस्कर को काबू कर उसके कब्जे से करीब 20 करोड़ रुपए कीमत की 4 किलो 5 ग्राम हेरोइन बरामद की थी। आरोपी की पहचान जगसीर निवासी छाजली के रूप में हुई थी। Sirsa News