बच्चों ने जीते 3 स्वर्ण सहित पांच पदक
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। बठिंडा में हुए लाइफ टेनिस अकादमी ओपन प्रतियोगिता में शहीद भगत सिंह स्टेडियम के खिलाड़ियों ने विभिन्न आयु वर्ग में तीन स्वर्ण पदक हासिल किए है। पदक विजेता खिलाड़ियों को बुधवार सुबह उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने स्टेडियम में पहुंचकर उन्हें सम्मानित किया और बधाई दी। स्टेडियम के टेनिस कोच रेशम सिंह ने बताया कि बठिंडा के शक्ति विहार में 24 से 26 दिसंबर तक हुई लाइफ टेनिस अकादमी ओपन प्रतियोगिता के अंडर-12 में काव्यांश रहेजा ने स्वर्ण, अंडर-10 में सुखलीन ने स्वर्ण व अंडर-12 में रजत पदक हासिल किया। अंडर-14 में शुभम ने रजत, अंडर-14 में गीतांशी यादव ने स्वर्ण पदक व अंडर-16 मिक्स में भी स्वर्ण पदक हासिल किया। विजेता खिलाड़ियों के स्टेडियम में पहुंचने पर उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।