डीएपी खाद की किल्लत को लेकर तुरंत एक्शन में आए सरसा विधायक गोकुल सेतिया!

Sirsa News
डीएपी खाद की किल्लत को लेकर तुरंत एक्शन में आए सरसा विधायक गोकुल सेतिया!

कार्यालय के बाहर तैनात रहा भारी पुलिस फोर्स | Sirsa News

सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। किसानों को डीएपी खाद की हो रही किल्लत को लेकर सरसा के विधायक गोकुल सेतिया (Sirsa MLA Gokul Setia) सोमवार को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के डीडीए सुखदेव सिंह के कार्यालय पहुंचे। विधायक गोकुल सेतिया ने डीडीए से खाद वितरण की पूरी जानकारी मांगी। गोकुल सेतिया के पूर्व घोषित घेराव को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया था। हालांकि करीब सवा घंटे की बैठक के बाद गोकुल सेतिया अपने समर्थकों के साथ वापस चले गए। किसानों को इस समय रबी फसलों की बिजाई को लेकर खाद की जरुरत है लेकिन पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल रही है। Sirsa News

विधायक ने गत दिवस सोशल मीडिया पर लाइव होकर ऐलान किया था

किसानों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए विधायक गोकुल सेतिया ने गत दिवस सोशल मीडिया पर लाइव होकर ऐलान किया था कि वे सोमवार को डीडीए कार्यालय का घेराव करेंगे और धरना देंगे। इसके लिए उन्होंने किसानों व कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकतार्ओं से घेराव में पहुंचने की अपील की थी। साथ ही अपने वीडियो संदेश में कहा था कि धरने में ऐलनाबाद के विधायक भरत सिंह बैनीवाल व कालांवाली से विधायक शीशपाल केहरवाला भी आएंगे, लेकिन दोनों विधायक किसी कारण से नहीं पहुंचे। सेतिया निर्धारित समय व स्थान पर अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। सेतिया ने कृषि विभाग के उप निदेशक सुखदेव सिंह के साथ बात की। करीब एक घंटे तक मीटिंग चली। मीटिंग में हैफेड के डीएम सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

सेतिया ने बताया कि उन्होंने सरसा विधानसभा के गांवों में किसानों को अब तक बांटी गई खाद की डिटेल मांगी है। यह भी पूछा है कि कितनी खाद आई और किस किसान को कितने बैग खाद दी गई। इससे पता चल जाएगा कि सरसा हलके के लिए विभाग ने कितनी खाद अलॉट की और किसानों तक कितनी खाद पहुंची। गोकुल ने कहा कि वे खुद किसानों व गांवों के सरपंचों से मिलकर इसकी जांच करेंगे ताकि पता चल सके कि विभाग की ओर से भेजी गई खाद किसानों तक पहुंची या नहीं। डीडीए ने बताया कि सरसा के लिए खाद की डिमांड भेजी हुई है जो जल्द ही पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों को जरूरत के अनुसार खाद मुहैया करवाई जा रही है। वितरण में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं है। किसानों को भी थोड़ा धैर्य रखना होगा। खाद की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। Sirsa News

Accident: नहर की पटरी पर खेल रही डेढ़ वर्षीय बच्ची अचानक नहर में गिरी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here