सिरसा को मिलने जा रही है बड़ी खुशखबरी, जानिये क्या…

Sirsa
सिरसा को मिलने जा रही है बड़ी खुशखबरी, जानिये क्या...

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के उपमुख़्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने शनिवार को अधिकारियों को निर्देश दिए कि सिरसा में प्रस्तावित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एन्ड हॉस्पिटल के निर्माण कार्य को निर्धारित अवधि में पूरा किया जाए। उन्होंने भवन के साथ -साथ कॉलेज के लिए आवश्यक स्टॉफ की भर्ती के लिए भी अभी से ही तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए।चौटाला शनिवार को चंडीगढ़ में मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च विभाग तथा वित्त विभाग के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने इस मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। Sirsa

उपमुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि सिरसा में करीब 21 एकड़ में बनने वाले इस गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एन्ड हॉस्पिटल पर लगभग 1010.37 करोड़ रुपए खर्च होंगे , मुख्यमंत्री कार्यालय से इसकी स्वीकृति मिल चुकी है। इस कॉलेज में जहाँ 100 सीटें एमबीबीएस में दाखिले की होंगी वहीं हॉस्पिटल 539 बेड का होगा। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के प्रत्येक जिला में एक गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एन्ड हॉस्पिटल खोलने का निर्णय लिया है ताकि राज्य के लोगों को उनके नजदीक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकें। Sirsa News

उन्होंने बताया कि सिरसा में यह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एन्ड हॉस्पिटल बनने से हरियाणा के लोगों को तो फायदा होगा ही, साथ लगते पंजाब एवं राजस्थान के लोगों को भी इससे लाभ होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सिरसा के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एन्ड हॉस्पिटल का निर्माण निर्धारित अवधि में पूरा किया जाए, इसके लिए धनराशि की कमी नहीं रहने दी जाएगी। इस अवसर पर मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ सुमिता मिश्रा , निदेशक डॉ प्रियंका सोनी , वित्त विभाग में एडवाइजर सोफिया दहिया समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। Sirsa

यह भी पढ़ें:– 58 परीक्षा केन्द्रों पर होगी आरएएस प्रारम्भिक परीक्षा