परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स में सरसा को मिली उत्तम श्रेणी

उपलब्धि। । 6 सूचकांकों में जिले के प्रदर्शन के आधार पर तैयार की जाती है ग्रेडिंग

सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने स्कूली शिक्षा की स्थिति पर रिपोर्ट यानि परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स जारी कर दिया। इस रिपोर्ट में सरसा उत्तम श्रेणी में रहा है। हालांकि जिला चौथे से छठे स्थान पर पहुंचा है। जबकि आउटकम में 7 अंक का सुधार हुआ है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा स्कूली शिक्षा की स्थिति पर 2019-20 की रिपोर्ट में 148 पर पहुंच गया है। जबकि वर्ष 2018-19 की रिपोर्ट में आउटकम 156 सरसा जिले का रहा है। जिले की यह रिपोर्ट संयुक्त यूडायस प्लस, नेशनल अचीवमेंट सर्वे तथा जिला द्वारा उपलब्ध कराए गये डाटा के आधार पर तैयार की गई है।

प्रदर्शन के आधार पर की गई ग्रेडिंग

परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स में वर्ष 2018 में जिला आउट कम 370 साथ चौथे नंबर था। जबकि आउटकम के साथ 378 रोहतक प्रथम, 376 के साथ गुरुग्राम द्वितीय व 371 के साथ सोनीपत तृतीय रहा था। इस साल सरसा छठे स्थान पर रहा है। इस साल सरसा का आउट कम 377 सरसा व फतेहाबाद का बराबर रहा है। प्रदर्शन के आधार पर जिलों की ग्रेडिंग की जाती है। इस रिपोर्ट में छह सूचकांकों में जिलों के प्रदर्शन के आधार पर ग्रेडिंग दी गई है।

सरसा जिले की परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स

  • ऐसे तैयार हुआ स्कोर कार्ड 2019-20
  • श्रेणी उत्तम, सरसा को मिले कुल अंक 377
  • आउटकम 290, सरसा 148
  • ईसीडी 90, 78
  • आइएफ 51, 40
  • डीसीपी 35, 20
  • डीएल 50, 15
  • जीपी 84, 75

जिले में स्कूलों की स्थिति

  • राजकीय प्राथमिक स्कूल, 523
  • राजकीय मिडल स्कूल, 123
  • राजकीय हाई स्कूल, 105
  • राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, 79
  • आरोही स्कूल, 06
  • कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, 06

स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या

  • कक्षा, लड़के, लड़कियां, कुल विद्यार्थी
  • पहली से पांचवीं कक्षा, 61209, 53174, 114383
  • छठी से आठवीं कक्षा, 35458, 31484, 66942
  • नौवीं से बारहवीं कक्षा, 36687, 34881, 745689
  • पहली से बारहवीं कक्षा, 136354, 119539, 255893
    ————-
    ‘‘शिक्षा की गुणवत्ता में लगातार सुधार किया जा रहा है। जो भी कमियां है, उन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। स्कूलों में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का दसवीं व बारहवीं कक्षा का बेहतर परीक्षा परिणाम आ रहा है। इनमें आगे भी प्रयास जारी रहेगा।
    -संतकुमार बिश्नोई, जिला शिक्षा अधिकारी, सरसा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।