गोलगप्पे वाले की बेटी ने बढ़ाया सरसा का मान

जिले में इस बार 2.04 फीसद ज्यादा उतीर्ण हुए परीक्षार्थी

सच कहूँ/सुनील वर्मा

सरसा। हरियाणा विद्यालय विद्यालय शिक्षा बोर्ड के 10वीें के परिणाम में इस बार सरसा जिला के तीन विद्यार्थियों ने प्रदेश में टॉप-10 में जगह बनाई है।सरसा जिला का परीक्षा का परिणाम 51.04 फीसद रहा है। जिला के ऐलनाबाद स्थित सरस्वती हाई स्कूल से सलोनी व दीक्षा ने प्रदेश में दूसरा व आठवां स्थान हासिल किया है। जबकि सर छोटूराम जाट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अजय सिंह ने प्रदेश में टॉप 10 में स्थान बनाया है। जिला के ऐलनाबाद से गोलगप्पे की रेहड़ी लगाने वाले भूदेव की बेटी सलोनी व उपमंडल के ही गांव ममेरांकलां निवासी किसान औमप्रकाश की बेटी दीक्षा ने क्रमश: प्रदेश में द्वितीय व आठवां स्थान हासिल कर अपना लौहा मनवाया। वहीं एक स्कूल से दो छात्राएं प्रदेश में टॉप-10 में आने पर स्कूल स्टॉफ खुशी के मारे फूल नहीं समा रहा था। इस उपलब्धि पर स्कूल अध्यापकों व दोनों छात्राओं के परिजनों ने मिठाईयां बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।