सरसा-फतेहाबाद पुलिस को मिली बहुत बड़ी सफलता, जानिए…

Sirsa News
Sirsa News सरसा-फतेहाबाद पुलिस को मिली बहुत बड़ी सफलता, जानिए...

सिरसा (सुनील वर्मा)। हरियाणा में सिरसा जिले की डबवाली रोड पर स्थित राइस मिल मशीनरी उपकरण बनाने वाली कम्पनी एस एफ फूड प्रो टेक लिमिटेड संचालक संजीव गुप्ता के साथ हुई करीब 33 करोड रुपए की ठगी व गबन मामले में संलिप्त फतेहाबाद व सिरसा के छह लोगों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। पुलिस ने सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया है।

इस संबंध में जारी विज्ञप्ति में पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राहुल पुत्र परमानंद निवासी रानिया गेट सिरसा, संजय उर्फ डेजी पुत्र टेकचंद निवासी अग्रवाल कॉलोनी फतेहाबाद, दिनेश उर्फ बंटी उर्फ डीजे पुत्र प्रीतम पाल निवासी शिव चौक सिरसा, शु5भम उर्फ मोनू पुत्र रमेश कुमार निवासी बेगू रोड सिरसा, अजय उर्फ गोलू पुत्र राजेंद्र कुमार नोहरिया बाजार सिरसा तथा हरपाल उर्फ पाली पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी गोल डिग्गी, सिरसा के रूप में हुई है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी छह आरोपियों को अदालत में पेश कर पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है । उन्होंने बताया कि रिमांड अवधि के दौरान पकड़े गए आरोपियों की निशान देही पर जहां गबन व ठगी की राशि बरामद की जाएगी, वहीं इस घटना में संलिप्त अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने बताया कि जांच के दौरान सामने आया है कि पकड़े गए सभी आरोपी क्रिकेट सट्टा से जुड़े हुए है ।

भूषण ने बताया कि इस संबंध में कंपनी (फैक्ट्री) संचालक संजीव गुप्ता की शिकायत पर बीती एक जून 2024 को विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत शहर के सिविल लाइन थाना में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। जाँच के के दौरान पुलिस ने मह्तवपूर्ण सूराग जुटाते हुए आरोपियों को फतेहाबाद व शहर सिरसा से काबू कर लिया । उन्होंने बताया कि फैक्ट्री के मुनीम साकेत कुमार निवासी ईरा- कॉलोनी बरनाला रोड सिरसा को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जोकि फिलहाल सिरसा जेल में बंद है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुनीम साकेत कुमार उक्त कंपनी में पिछले करीब 15 सालों से कार्यरत था, तथा कंपनी का करीब 50 अन्य कंपनियों से लेनदेन का कार्य होता था। उन्होंने बताया कि मुनीम साकेत कुमार ने कंपनी संचालक व अन्य न्य पारिवारिक सदस्यों के विश्वास का नाजायज फायदा उठाया तथा गिरफ्तार किए गए छह आरोपियों के साथ षडयंत्र रचकर उनके खातों में पैसे ट्रांसफर करवाता था तथा क्रिकेट सट्टा लगाता था । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस जांच के दौरान सामने आया है कि आरोपी राहुल,बंटी,डीजे व शुभम उर्फ मोनू कंपनी के मुनीम साकेत कुमार को क्रिकेट सट्टा की फेयरवेट-7 की आईडी उपल्बध करवाते थे, जबकि आरोपी संजय उर्फ डेजी निवासी फतेहाबाद,राहुल बंटी,दिनेश,हरपाल व शुभम उर्फ मोनू को क्रिकेट सट्टा की फेयरवेट-7 आईडी उपल्बध करवाता था। उन्होंने बताया कि पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि गिरफ्तार किया गया मुनीम साकेत कुमार उपरोक्त पकड़े गए सभीआरोपियों के संपर्क में था तथा उनसे मिल कर कंपनी का पैसा क्रिकेट सट्टा में इनवेस्ट करता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here