गरीबों की मदद करना ही सच्ची इन्सानियत: देवीदयाल
सच कहूँ/सुनील वर्मा, सरसा। डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत का 135 मानवता भलाई कार्यो के माध्यम से जरूरतमंद व बेसहारा लोगों की मदद का सिलसिला लगातार जारी है। इन्ही मानवता भलाई कार्यों में शामिल ‘स्माइल ऑन इनोसेंट फेस’ कार्य के तहत शनिवार को सरसा-कल्याण नगर ब्लॉक के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार भाई-बहनों ने झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले 200 से अधिक नन्हें-मुन्ने बच्चों को खिलौने व खाने का सामान बांटकर उनके चेहरे पर मुस्कुराहट लाने का प्रयास किया गया।
सरसा ब्लॉक द्वारा आयोजित खिलौने व खाद्य सामग्री वितरण कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में सेंटर कमांडर होमगार्ड देवीदयाल ने शिरकत की और उन्होंने अपने हाथों से बच्चों को खिलौने वितरित किए। मुख्यातिथि सेंटर कमांडर होमगार्ड देवीदयाल ने डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों की ‘स्माइल ऑन इनोसेंट फेस’ मुहिम की प्रशंसा करते हुए कहा कि गरीब लोगों की मदद करना ही सच्ची इन्सानियत है। बच्चे भगवान का रूप होते है और इन सेवादारों ने अपनी मुहिम के माध्यम से इन बच्चों के चेहरों पर मुस्कुराहट लाने का जो काम किया है, इसके लिए वह बधाई के पात्र है।
कोरोना काल में भी सेवादारों ने पेश इंसानियत की मिसाल: देवीदयाल
देवीदयाल ने कहा कि शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने कोरोना की पहली लहर में भी जरूरतमंद लोगों की घर-घर जाकर मदद की थी। सिरसा ब्लॉक के सेवादारों ने जहां मेला ग्राउंड व शहर की अन्य झुग्गी-झोपड़ियों में जाकर तथा कल्याण नगर ब्लॉक के सेवादारों ने डिंगमंडी में जाकर खिलौने व अन्य खाद्य सामग्री बांटी गई। इससे पूर्व दोनों ब्लॉकों के सेवादारों द्वारा अपने-अपने ब्लॉक के फूड बैंक पर उपरोक्त सामानों की पैकिंग की गई।
आगे भी जारी रहेगा मानवता भलाई कार्य: कस्तूर सोनी
सरसा ब्लॉक भंगीदास कस्तूर सोनी इन्सां ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए 135 मानवता भलाई के कार्य कर रही है। शनिवार को इसी कड़ी में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले 200 से अधिक नन्हें-मुन्ने बच्चों को खिलौने, चॉकलेट, टॉफी, बिस्किट व अन्य खाद्य सामग्री बांटी गई है। उन्होंने कहा कि आगे भी यह कार्य जारी रहेंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।