Happy New Year 2025: सरसा। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए सरसा ब्लॉक की साध-संगत द्वारा न्यू ईयर व पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन अवतार महीने (MSG Bhandara Month) का आगाज 1 जनवरी बुधवार को स्पेशल ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा आयोजित करके मनाया जाएगा। ब्लॉक प्रेमी सेवक कस्तूर सोनी इन्सां ने बताया कि स्पेशल नामचर्चा जोन नंबर 8 में सुबह 11 से 1 बजे तक होगी। उन्होंने बताया कि नामचर्चा बरनाला रोड के प्रेम नगर भूप डेयरी, आंवला वाले बाग व संत कबीर स्कूल के नजदीक होगी। Sirsa News
अवतार महीने की खुशी में हो रही नामचर्चा को लेकर साध-संगत में खासा उत्साह देखा जा रहा है। नामचर्चा में आने वाली साध-संगत को संकेतक निशान चत्तरगढ़ पट्टी रेलवे फाटक व बाबा भूमण शाह चौक से मिलेंगे तथा सभी जोनों से नामचर्चा में आने वाली साध-संगत के लिए वाहनों का विशेष प्रबंध किया गया है। जोन प्रेमी सेवक कपिल देव इन्सां ने ब्लॉक की समस्त साध-संगत से नामचर्चा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया है।
England News: शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी ने इंग्लैंड में मचाई धूम!