Haryana Cricket Under-19 : हरियाणा क्रिकेट अंडर-19 में सरसा बना सिरमौर

Sirsa News
विजेता टीम का अभिनंदन करते हुए सरसा क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी।

सेमीफाइनल में पंचकुला व फाइनल में फरीदाबाद को दी शिकस्त

Haryana Cricket Under-19 : सरसा (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा क्रिकेट में अंडर-19 में सरसा ने अपने जोन के सभी मैच जीतकर अपने ग्रुप में विजेता बनने का गौरव हासिल किया। 21 वर्षों बाद विजेता की उपलब्धि हासिल करने वाली सरसा की टीम का बुधवार को सरसा लौटने पर सरसा क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ. वेद बैनीवाल ने सरसा टीम के चयनकर्ता हितेश, सतीश बीरड़ा, चरणजीत इन्सां, क्रिकेट प्रशिक्षक शंकर सैनी सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ इस टीम का गर्मजोशी से अभिनंदन किया और उनके सम्मान में अपने आवास पर केक काटकर इस जीत को टीम के साथ सांझा किया। Sirsa News

यूं तय किया जीत का सफर:

अपने पहले मैच से लेकर फाइनल मैच जीतने के सरसा टीम के सफर के सिलसिले में सरसा क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ. वेद बैनीवाल ने बताया कि हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में हुई अंदर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट लीग आधार पर हुआ जिसमें सरसा ने अपने जोन में अपने ग्रुप के सभी मैच जीते। इस टूर्नामेंट में सरसा ने भिवानी, रोहतक, फतेहबाद, दादरी को पराजित कर यह गौरव हासिल किया। टीम के खिलाड़ी कनिष्क चौहान, माधव नैन, सुखलीन, अविनाश, अभिषेक, दिलकश तनेजा ने बेहतर प्रदर्शन कर टीम को इस मुकाम तक पहुंचाया। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट के दौरान कोच जसकरण सिंह और टीम मैनेजर विजय शेरगिल के उचित मार्गदर्शन ने टीम को नॉकआउट में प्रवेश करवाया। Sirsa News

फाइनल में फरीदाबाद को दी पटखनी: | Sirsa News

प्रतियोगिता के दौरान क्वार्टरफाइनल में पानीपत व सेमीफाइनल में पंचकुला को बुरी तरह शिकस्त देकर फाइनल मैच में स्थान बनाने वाली सरसा टीम का सामना फरीदाबाद से हुआ। फाइनल में सरसा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 200 रन बनाए जो एक सम्मानजनक स्कोर था। इसमें सुखलीन ने सर्वाधिक 52 रनों का योगदान दिया जबकि कनिष्क चौहान ने 30 रन बनाकर टीम को मजबूती दी। उनके अलावा पराग यादव ने 28 व माधव नैन ने भी 24 रनों का बहुमूल्य योगदान दिया। बाद में सरसा के गेंदबाजों ने सटीक गेंदबाजी करते हुए फरीदाबाद को महज 171 रनों पर ही ढेर कर दिया। सरसा की इस जीत में गेंदबाज अभिषेक ने तीन, अविनाश व माधव नैन ने क्रमश: दो-दो व कुणाल ने एक विकेट चटकाकर अपनी अहम भूमिका निभाई। सरसा ने यह फाइनल मुकाबला 29 रनों से जीता।

टीम सदस्यों को दिया भरपूर आशीर्वाद: | Sirsa News

फाइनल जीतकर सरसा लौटी सरसा क्रिकेट टीम की इस उपलब्धि पर सरसा क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ. वेद बैनीवाल ने सरसा टीम के चयनकर्ता हितेश, सतीश बीरड़ा, क्रिकेट प्रशिक्षक शंकर सैनी सहित पूरी टीम का अभिनंदन करते हुए उन्हें भरपूर आशीर्वाद दिया और जीत की खुशी में केक काटकर सेलिब्रेट किया। उन्होंने 21 साल बाद सरसा को मिली इस ऐतिहासिक जीत के लिए टीम के सभी होनहार खिलाडिय़ों कनिष्क चौहान, माधव, तनवीर, सुखलीन इन्सां, पराग यादव, पारस कंबोज, कुणाल देओल, दिलकश तनेजा, अभिषेक कुमार, हार्दिक कपूर, अविनाश कुमार, आयुष माथुर, दीक्षांत,ओजस सिसोदिया, कर्ण इन्सां व वंश कंबोज को सदैव आगे बढऩे के लिए भी प्रेरित किया। डेरा सच्चा सौदा के सीनियर वाइस चेयरमैन चरणजीत सिंह इन्सां ने भी पूरी टीम को बधाई दी।

Ramkaran Kala: जजपा के ये विधायक जजपा छोड़ कांग्रेस में हुए शामिल