साहब! ऐसे ही फसल बर्बाद होती रही तो मर जाएगा किसान

Sir! If the crop continues to waste, the farmer will die

उपायुक्त ने राजस्व अधिकारियों को दिए सर्वे कर कल तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश

सच कहूँ/भगत सिंह नाथूसरी चोपटा। उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने गांव दड़बा, नाथूसरी कलां, नहराना व माधोसिंघाना सहित कई गांवों के खेतों में जाकर बीटी नरमा के खराबे, कपास में सफेद मक्खी व उखाड़ा से हुए नुकसान का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने नहराणा में खेतों में जाकर खराबे का आकलन किया तो किसान छोटू राम, कृष्ण कुमार, सतपाल, मंगतू राम, सुरेंद्र सिंह, रणधीर, जयप्रकाश, भगत सिंह, सोहनलाल, पृथ्वी सिंह, दलबीर, सुनील कुमार, प्रह्लाद सिंह ने कहा कि कि साहब खाद पानी दवाई सारे जतन कर लिए पर नरमे की फसल को नहीं बचा सके, उनका तो नरमे की खराबे ने जीना मुहाल कर दिया है। अब तो बच्चों की पढ़ाई लिखाई व घर का खर्च चलाना भी मुश्किल हो जाएगा। इसी तरह फसल बर्बाद होती रही तो बैंकों का कर्ज भी उतरना मुश्किल हो जाएगा। उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने राजस्व विभाग के अधिकारियों से कहा कि सफेद मक्खी व उखाड़ा से प्रभावित क्षेत्र तथा इससे हुए नुकसान का सर्वे करें। सर्वे कार्य की रिपोर्ट कल वीरवार तक उपायुक्त कार्यालय में भिजवाई जाए। इस कार्य में किसी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए, ताकि रिपोर्ट आगामी कार्रवाई के लिए सरकार को भिजवाई जा सके।

प्रभावित क्षेत्र व नुकसान का जल्द करें सर्वे: उपायुक्त

उपायुक्त को बुधवार ने जिला के गांवों में कपास की फसल में सफेद मक्खी के प्रकोप का जायजा लेने के दौरान अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि सफेद मक्खी व उखाड़ा से प्रभावित क्षेत्र व इसके नुकसान के बारे में सर्वे करें। यह किसानों से जुड़ा कार्य है, इसलिए इसमें कोई लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि सर्वे रिपोर्ट को सरकार को भिजवाया जाएगा। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रभावित क्षेत्रों में जाकर वहां के किसानों को सफेद मक्खी व उखाड़ा बीमारी से बचाव के बारे में दवाई के छिड़काव व अन्य उपायों के बारे में जानकारी दें, ताकि जो फसल अभी बची हुई है, उसे खराब होने से बचाया जा सके।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।