BRICS Summit 2023: जोहांसबर्ग, दक्षिण अफ़्रीका। साउथ अफ्रीका में ब्रिक्स समिट के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा चीन के राष्टÑपति शी जिनपिंग ने मुलाकात की। चीनी विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि करने के साथ ही ये दावा भी किया कि भारत ने बातचीत की रिक्वेस्ट की थी इसलिए दोनों देशों की यह मुलाकात हुई है। एएनआई ने चीनी मिनिस्ट्री के हवाले से जानकारी दी कि मीटिंग में चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग ने दोनों देशों के बीच रिश्ते सुधारने पर जोर दिया। BRICS Summit 2023
चीनी विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि दोनों नेताओं के बीच कैंडिड और इंडेप्थ बातचीत हुई है। बातचीत में जिनपिंग ने शांति और विकास के लिए संबंध सुधारने को जरूरी बताया। इस दौरान उन्होंने सीमा विवाद पर दोनों देशों की ओर से एक सही अप्रोच होने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि इससे शांति को बल मिलेगा। दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी ने लाइन आॅफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर तनाव का मुद्दा उठाया। PM Modi Xi Jinping
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दोनों देशों की सीमा पर सबसे पहले तो शांति का होना अति आवश्यक है। ताकि दोनों देशों के संबंध मजबूत बन सकें। इसी दौरान मोदी और जिनपिंग के बीच तनाव को कम करने के लिए अधिकारियों के बीच चर्चा पर सहमति बनी। इस संबंध में एएनआई के अनुसार चीन की तरफ से पहले एक द्विपक्षीय बैठक रखने की अपील की गई थी, जिसके बाद से ही मोदी-जिनपिंग के बीच में यह अनौपचारिक बैठक संपन्न हुई।
समिट के आखिरी दिन मोदी और जिनपिंग प्रेस कांफे्रंस से पहले ही बातचीत करते नजर आए थे। इस दौरान दोनों नेताओं ने आपस में हाथ भी मिलाया। इस अवसर पर विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया कि मोदी और जिनपिंग की इस बात पर सहमति बनी है कि लद्दाख में सैना की तैनाती कम की जाएगी और तनाव को कम किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले नवंबर 2022 में प्रधानमंत्री मोदी और जिनपिंग की इंडोनेशिया में जी-20 समिट में सीमा विवाद पर बात हो चुकी है। BRICS Summit 2023
यह भी पढ़ें:– Chandrayaan-3 budget: चंद्रयान मिशन: बजट जानकर चौक जाएंगे आप!