सिंघु बॉर्डर हत्या मामला: आरोपी सरबजीत को कोर्ट ने 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

Singhu border murder case sachkahoon

दिल्ली के निहंग नारायण सिंह ने अमृतसर पहुंचकर सरेंडर किया

नई दिल्ली। एक दिन पहले ही दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर एक युवक की हत्या से सनसनी फैल गई थी। इस मामले में हत्या के मुख्य आरोपी निहंग सिख सरबजीत ने सरेंडर कर दिया था। अब शनिवार को आरोपी निहंग सरबजीत को कोर्ट ने 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। गौरतलब है कि मृतक युवक के हाथ काटकर पुलिस की बैरिकेड्स पर लटकाए गए थे। इसे लेकर हड़कंप मचा था। वहीं एक और निहंग नारायण सिंह ने सरेंडर कर दिया है। दिल्ली के निहंग नारायण सिंह को सरेंडर के बाद अमृतसर के देवीदास पुरा गुरुद्वारे के बाहर से हिरासत में लिया गया। पुलिस ने कहा कि नारायण सिंह के अमृतसर पहुंचने की खबर मिलते ही इलाके को घेर लिया गया था। गुरुद्वारे से बाहर निकलते ही पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।

क्या है मामला:

गौरतलब है कि सिंघु बॉर्डर पर पिछले एक साल से भी ज्यादा वक्त से किसान आंदोलन चल रहा है। शुक्रवार को आंदोलन वाली जगह पर लखबीर नाम के एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या के मुख्य आरोपी निहंग सिख ने सरेंडर कर दिया था, जिसे शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे सात दिन की रिमांड में भेज दिया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।