भोपाल (एजेंसी)। मध्यप्रदेश के भोपाल संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आज कहा कि वे धार्मिक उन्माद फैलाने वालों के खिलाफ हैं और मुख्यमंत्री रहते हुए उनमें सिमी और बजरंग दल दोनों को प्रतिबंधित करने की सिफारिश करने का साहस था। सिंह ने एक खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए आज सुबह ट्वीट करते हुए ये बात कही। उन्होंने इस खबर के माध्यम से लोकसभा अध्यक्षा सुमित्रा महाजन को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है कि श्रीमती महाजन उन्हें कई अवसरों पर शहीद हेमंत करकरे के साथ जोड़ती हैं।
उन्होंने कहा कि वे सदैव देशहित, राष्ट्रीय एकता और अखंडता की बात करने वालों के साथ रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि वे धार्मिक उन्माद फैलाने वालों के हमेशा खिलाफ रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री रहते हुए उनमें सिमी और बजरंग दल दोनों को बैन करने की सिफारिश करने का साहस था। उन्होंने कहा कि उनके लिए देश सर्वोपरि है, ओछी राजनीति नहीं ।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें