Silver Price News: सवा लाख के करीब पहुंच सकती हैं चांदी की कीमतें!

Silver Price Update

नई दिल्ली। चांदी की कीमतें अगले 12 महीनों में सवा लाख के करीब पहुंच सकती है, इसका कारण मैक्रोइकोनॉमिक और भू-राजनीतिक कारकों को माना जा रहा है। यह जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट में निकलकर सामने आ रही है। बाजार विश्लेषकों के अनुसार चांदी की कीमतों में बढ़त बरकरार रह सकती है और विशेषज्ञों के अनुमान के अनुसार आगे आने वाले12 महीनों में चांदी की कीमतें 1.17 लाख रुपये प्रति किलोग्राम तक होने की संभावना है। Silver Price News

अभी हाल-फिलहाल के दिनों में भी चांदी की कीमतों में काफी मजबूती दर्ज की जा रही है। पिछले वर्ष यानि 2024 में चांदी की कीमतों में 15 प्रतिशत और 2025 की शुरूआत में 11 प्रतिशत की अतिरिक्त वृद्धि दर्ज हुई है। अमेरिकी ब्याज दरों में गिरावट, भू-राजनीतिक अनिश्चितताएं और ट्रम्प प्रशासन के तहत विकसित हो रही व्यापार नीतियां चांदी की कीमतों में तेजी का कारण बन सकती है।

चांदी की कीमतों में अधिक तेजी आ सकती

रिपोर्ट में मार्केट पर्सपेक्टिव्स एंड रिसर्च के प्रमुख अपूर्व शेठ के हवाले से बताया गया है कि यदि यूएसडी-आईएनआर का स्तर स्थिर रहता है तो चांदी की कीमतों में अधिक तेजी आ सकती है। और तो और 2017 से चांदी ने परिभाषित सीमाओं में कारोबार किया है, जिसमें पिछले ब्रेकआउट से तेज गति आई है। पिछले उच्च स्तर से 50 प्रतिशत तक कीमतें बढ़ने के चांदी के ऐतिहासिक रुझान को देखते हुए, शेठ ने अगले 12 महीनों में चांदी की कीमतें 1.17 लाख रुपये प्रति किलोग्राम का अनुमान लगाया है।

रिपोर्ट के अनुसार चांदी की कीमतों को और अच्छा समर्थन मिल सकता है। 2025 के लिए अमेरिकी ब्याज दरों में धीरे-धीरे गिरावट की उम्मीद जताई गई है। निकट अवधि में भू-राजनीतिक स्थिति अस्थिर रह सकती है और ट्रम्प प्रशासन की व्यापार नीतियों से सुरक्षित आश्रय मांग को बढ़ावा मिलने की भी उम्मीद जताई गई है। Silver Price News

अस्वीकरण: समाचार में दी गई जानकारी व्यक्ति विशेष की है, या बाजार विशेषज्ञों की है, सच कहूँ इसकी पुष्टि नहीं करता है। ज्यादा जानकारी के लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह ली जा सकती है।

Gold-Silver Price Today: आज सोने की कीमतें हो गई अपडेट, जानें आज की ताजा कीमतें!