मुंबई। विश्व में प्रौद्योगिकी क्षेत्र की अग्रणी अमेरिकी कंपनी सिल्वर लेक ने बुधवार को मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) में साढ़े सात हजार करोड़ रुपये निवेश का ऐलान किया। यह सौदा आरआरवीएल में कंपनी के 4.21 लाख करोड़ रुपये के इक्विटी मूल्यांकन पर हुआ। आरआरवीएल में निवेश के लिये सिल्वर लेक को 1.75 प्रतिशत हिस्सेदारी मिलेगी। इससे पहले सिल्वर लेक मुकेश अंबानी के जियो प्लेटफाॅर्म में भी निवेश कर चुकी है। जियो प्लेटफाॅर्म्स में सिल्वर लेक ने इस वर्ष के प्रारंभ में 1.35 अरब डालर अर्थात दस हजार 200 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया था।
यह भी पढ़े- वैश्विक दबाव में लुढ़का शेयर बाजार
सिल्वर लेक का आरआरवीएल में निवेश इस बात का स्पष्ट संकेत है कि महामारी के बाद के भारत में कंपनी देश के खुदरा क्षेत्र में प्रौद्योगिकी के जरिये निर्विवाद बदलाव की अगुआई करेगी। सिल्वर लेक का यह निवेश रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की प्रौद्योगिकी और उपभोक्ता व्यवसाय क्षमताओं के निर्विवाद कारोबारी माडल और दीर्घकालिक विकास संभावनाओं की अवधारणा को और प्रगाढ़ करता है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।