Silver Price: चांदी हो सकती है बहुत महंगी, इतनी बढ़ सकती है कीमतें!

Silver Price
Silver Price: चांदी हो सकती है बहुत महंगी, इतनी बढ़ सकती है कीमतें!

मुंबई। वर्ष 2025 के आने वाले दिनों चांदी ज्यादा चमक के साथ ऊपर आ सकती है। इसकी वजह अधिक औद्योगिक मांग और आपूर्ति की कमी होना माना जा रहा है। यह जानकारी गुरुवार को जारी हुई एक मीडिया रिपोर्ट में दी गई है। एमके वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड की रिपोर्ट की मानें तो चांदी अगले 12 से 18 महीने में और अधिक चमक सकती है। Silver Price

वित्तीय फर्म भी मध्यम से लंबी अवधि के कारक चांदी की कीमत में बढ़त का समर्थन कर रही हैं। दूसरा कारण अमेरिका में ब्याज दरों में गिरावट, वैश्विक अस्थिरता, इलेक्ट्रिक व्हीकल और ग्रीन एनर्जी सेक्टर के कारण बढ़ती हुई औद्योगिक मांग को माना जा रहा है। रिपोर्ट में आगे कहा गया कि चांदी के लिए लंबी अवधि का आउटलुक मजबूत बना हुआ है। इसकी वजह औद्योगिक उपयोग बढ़ना है। इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, सर्किट बोर्ड्स, सोलर पैनल और ईवी बैटरी में चांदी एक मुख्य घटक है।

इलेक्ट्रिक वाहनों और ग्रीन एनर्जी टेक्नोलॉजी के निरंतर अपनाए जाने के कारण, चांदी की औद्योगिक मांग मजबूत बनी रहने की उम्मीद है। वेल्थ मैनेजमेंट कंपनी ने कहा कि चांदी की कुल मांग का करीब 60 प्रतिशत हिस्सा औद्योगिक क्षेत्र से आ रहा है। हाल के समय में चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिला है। भारतीय रुपयों में चांदी की कीमतें 2024 में 15 प्रतिशत बढ़ी है और 2025 में अब तक 11 प्रतिशत बढ़ चुकी हैं। 2024 में चांदी की कुल मांग 1,219 मिलियन औंस रहने का अनुमान है, जबकि आपूर्ति केवल 1,004 मिलियन औंस थी।

रिपोर्ट में कहा गया कि मांग और आपूर्ति में लगातार अंतर बना हुआ है , जिसके कारण चांदी की बढ़ती कीमतों को समर्थन मिल रहा है। चांदी फिलहाल 33 डॉलर प्रति औंस के अहम लेवल पर बनी हुई है और टेक्निकल इंडिकेटर्स से संकेत मिल रहा है कि इसमें और तेजी देखने को मिल सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, प्रति औंस चांदी की कीमत आने वाले समय में 36.60 डॉलर, 38.70 डॉलर और 39.30 डॉलर तक पहुंच सकती है। Silver Price

Gold Smuggling: आईपीएस अधिकारी की बेटी और अभिनेत्री रान्या राव सोना तस्करी के आरोप में गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here