देहरादून (सच कहूँ न्यूज़)। Dehradun News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने बुधवार को सिलक्यारा सुरंग ब्रेकथ्रू कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने परियोजना से जुड़े सभी इंजीनियरों, तकनीकी विशेषज्ञों और श्रमिकों को बधाई देते हुए इसे प्रदेश के विकास पथ पर एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। Dehradun News
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह सुरंग परियोजना न केवल उत्तराखंड की भौगोलिक दुश्वारियों को सरल बनाएगी, बल्कि गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के बीच यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए मार्ग को 26 किलोमीटर तक छोटा कर देगी, जिससे यात्रा सुगम और सुरक्षित हो सकेगी। लगभग 853 करोड़ की लागत से बन रही 4.531 किलोमीटर लंबी यह डबल लेन सुरंग चारधाम यात्रा मार्ग की महत्त्वपूर्ण कड़ी है।
उन्होंने कहा कि इस परियोजना के पूर्ण होने से क्षेत्र में पर्यटन, व्यापार और रोजगार के नए द्वार खुलेंगे, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। Dehradun News
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में वर्ष 2023 में घटित उस अभूतपूर्व घटना का भी स्मरण किया, जब निर्माण कार्य के दौरान 41 श्रमिक सिलक्यारा सुरंग में फंस गए थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और राज्य सरकार के अथक प्रयासों से चले इस कठिन रेस्क्यू ऑपरेशन ने दुनिया के सबसे जटिल बचाव अभियानों में अपनी पहचान बनाई।
उन्होंने इसे मानवता, तकनीकी दक्षता और टीम वर्क का उत्कृष्ट उदाहरण बताते हुए कहा कि यह सफलता देश की वैज्ञानिक शक्ति और मानवीय संवेदनाओं का प्रतीक है। उन्होंने अभियान में शामिल सभी रेस्क्यू टीमों, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, रैट माइनर्स और अन्य सहयोगी एजेंसियों का आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि संकट की उस घड़ी में उन्होंने स्वयं मौके पर डेरा डालकर अभियान की निगरानी की थी और श्रमिकों के सुरक्षित बाहर निकलने की प्रार्थना के साथ बाबा बौखनाग मंदिर के निर्माण का संकल्प भी लिया था।
मुख्यमंत्री ने कहा, “सिलक्यारा टनल रेस्क्यू अभियान ने यह सिखाया कि जब इच्छाशक्ति और टीम भावना साथ हो तो असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है। यह विजय उत्तराखंड की जनता की एकजुटता और आस्था की सच्ची मिसाल है।” Dehradun News
यह भी पढ़ें:– Stray Animals News: सड़कों व गलियों में दुर्घटनाओं का कारण बने बेसहारा पशु