सीकरी मेला: जिलाधिकारी दीपक मीणा ने किया श्री महामाया देवी मंदिर का निरीक्षण, दिए निर्देश
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: गाजियाबाद के मोदीनगर अंतर्गत हर वर्ष चैत्र नवरात्रि में श्री महामाया देवी मंदिर में सीकरी मेले का आयोजन किया जाता है। यह मेला करीब 400 वर्षों से लगता आ रहा है। इस मेले में राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा सहित देश के अन्य राज्यों से लाखों की संख्या में लोग आते हैं। Ghaziabad News
गाजियाबाद जिलाधिकारी दीपक मीणा ने मेले की तैयारी और सुरक्षा के संबंध में अधिकारियों के साथ मेला परिसर का निरीक्षण करते हुए जायजा लिया। उन्होंने इस मौके पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि भक्तों, श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधाओं के पुख्ते इंतजाम किए जाएं। इस मौके पर जिलाधिकारी ने प्राचीन श्री महामाया देवी मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। निरीक्षण के दौरान ईओ मोदीनगर, तहसीलदार सहित अन्य प्रशासनिक, पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। Ghaziabad News
यह भी पढ़ें:– सीआईएसएफ साइक्लोथॉन, तटीय समुदायों के साथ साझेदारी की शुरुआत का प्रतीक: महानिदेशक (सीआईएसएफ)