कवि नगर जी ब्लॉक गुरुद्वारे में बैसाखी और साजना दिवस बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया
ग़ाज़ियाबाद (सच कहूं/ रविंद्र सिंह)। राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के कवि नगर जी ब्लॉक के गुरुद्वारे में वैसाखी व खालसा साजना दिवस बड़े ही श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया । इस मौक़े पर ज्ञानी राजेन्द्र सिंह व भाई जसप्रीत सिंह जालंधर वालों ने खालसा पंथ के इतिहास पर प्रकाश डाला व गुरुओं की महिमा का गुणगान किया। इस मौक़े पर अल्पसंख्यक आयोग उप्र के पूर्व सदस्य सरदार एस पी सिंह ने कहा कि 1699 में गुरु गोविंद सिंह जी ने पाँच प्यारों को अमृत पान कराकर खालसा पंथ की साजना की थी।
प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष रविन्दर सिंह जौली ने बताया कि हिन्दू धर्म व मानवता की रक्षा के लिए गुरु गोविंद सिंह जी ने वैसाखी के दिन खालसा सजाया फिर उन्हीं पाँच प्यारों से अमृतपान किया। इस अवसर पर रामगढिया समाज के अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह सोहल, वरिष्ठ समाजसेवी अजय चोपड़ा, धर्माधिकारी रावल जी, एस सी धींगडा, रूपिन्दर सिंह स्वीटी, पर्यावरणविद राजीव त्यागी, जसप्रीत सिंह, जसबीर सिंह सलूजा, गुरमीत सिंह खोसला, जसविन्दर सिंह व गुरचरन सिंह आदि उपस्थित थे। इस मौक़े पर समिति द्वारा प्रमुख लोगों का सम्मान भी किया गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।