IMD WEATHER ALERT: नई दिल्ली। पश्चिमी विक्षोभ के उत्तरी पाकिस्तान एवं जम्मू-कश्मीर के हिस्सों पर होने के कारण 7 नवंबर की रात से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के हिमाचल के नजदीक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है, लेकिन इसे लेकर मौसम विभाग ने साफ किया है कि इन गतिविधियों से मौसम की स्थिति साफ नहीं होती है। Weather Update
4 से 5 दिनों तक बारिश की संभावना | Weather Update
मन्नार की खाड़ी से सटे बंगाल की दक्षिण-पष्चिम खाड़ी के उपर चक्रवाती हवाओं का दौर बने रहने तथा तमिलनाडु एवं आंध्र प्रदेश तट पर एक ट्प रेखा के बने रहने से कुछ समय तक बारिश के आसार बन सकते हैं। इसलिए 4 से 5 दिनों तक केरल, तमिलनाडु तथा कर्नाटक के दक्षिण आंतरिक हिस्सों में बारिश की संभावना बन रही है। ऐसा ही चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण पश्चिम अरब सागर के उपर बना हुआ है तथा दूसरा चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र श्रीलंका और आसपास के इलाकों पर भी बना हुआ है। Weather Update
बीते दिनों की बात की जाए तो मंगलवार को केरल तथा तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हुई। ऐसे ही लक्षद्वीप, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह तथा तटीय आंध्र प्रदेश में थोड़ी बहुत हल्की बारिश हुई। इन्हीं दिनों छत्तीसगढ़ एवं दक्षिण राजस्थान के कुछ विभिन्न हिस्सों में भी हल्की बारिश हुई। दिल्ली का प्रदूषण बहुत ही गंभीर बना हुआ है। लोगों का सांस लेना दूभर हो गया है। Weather Update
यह भी पढ़ें:– Mohammed Shami vs Jasprit Bumrah: सुर्खियों में शमी! इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने बोले ये बड़े बोल! …