राजनीति में नहीं चलेगी सिद्धू की ‘ठोको ताली’, कैप्टन नहीं अच्छे लगते तो छोड़ दें पार्टी

Sidhu's 'Thoko Tali' will not work in politics

कैप्टन अमरिन्द्र सिंह पर लगातार निशाने साधने वाले नवजोत सिद्धू पर मंत्री साधू सिंह धर्मसोत ने किया तीखा हमला

चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। ‘कल की भूतणी सिवीयां च अद्द’, जो व्यक्ति को कांग्रेस वर्करों की पिछली लाईन में खड़ा किया (Sidhu’s ‘Thoko Tali’ will not work in politics) जाना था, उसे मंत्री बनाकर हमारे से बहुत बड़ी गलती हुई है। नवजोत सिद्धू मुख्यमंत्री बनने के सपने देख रहा है, उसे हम कांग्रेस में ही नहीं रहने देंगे। यह कोई कपिल शर्मा का शो नहीं कि ठोको ताली चलेगा। यह राजनीति है और अनुशासन में रहना चाहिए, शायद नवजोत सिद्धू सबकुछ भूल गए हैं।

यह तीखा हमला कैबिनेट मंत्री साधू सिंह धर्मसोत ने साथी कैबिनेट मंत्री नवजोत सिद्धू पर किया है। धर्मसोत ने कहा कि नवजोत सिद्धू को औकात से ज्यादा मिल गया है, जिस कारण उन्हें संतुष्टि नहीं हो रही है। अब उन्हें मुख्यमंत्री अच्छा नहीं लगता है और बाद में प्रधानमंत्री अच्छा नहीं लगेगा। इस तरह की गतिविधियां कांग्रेस कभी सहन नहीं करेगी। वह खुद कांग्रेस हाईकमान से अपील करेंगे कि नवजोत सिद्धू के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हें कांग्रेस से बाहर का रास्ता दिखाया जाए।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह की बदौलत ही पंजाब में कांग्रेस पार्टी लोक सभा चुनावों में बड़ी जीत प्राप्त कर रही है, जबकि कल पार्टी में आए नवजोत सिद्धू जैसे लोग अमरिन्द्र सिंह को ज्ञान देने लगे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में इस तरह का कुछ भी नहीं चलेगा, सिद्धू से बढ़कर कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बैठे हैं। उन्हें किसी भी हालत में मुख्यमंत्री नहीं बनाया जा सकता है। यदि सिद्धू मुख्यमंत्री के कार्य से संतुष्ट नहीं है तो तुरंत वे अपना इस्तीफा देकर सरकार से बाहर चले जाएं। उन्होंने कहा कि नवजोत सिद्धू पंजाब में कांग्रेस को हराने की कोशिश में लगे हुए हैं, जिसे किसी भी हालत में बर्दास्त नहीं किया जाएगा।

राजनीति में फिट नहीं बैठ रहा सिद्धू परिवार, कॉमेडी करले

साधू सिंह धर्मसोत ने कहा कि नवजोत सिद्धू और उनकी पत्नी राजनीति में फिट नहीं बैठ रही हैं, इसीलिए उन्हें वापिस कॉमेडी शो में चले जाना चाहिए। यह तो ड्रामा करने वाले लोग हैं और वहां ही वापिस चले जाना चाहिए।

इमरान की पार्टी ज्वाईन कर लें नवजोत सिद्धू: अनिल विज

पूरे विवाद में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज भी कूद गए हैं। विज ने कहा, सिद्धू के सामने सिर्फ इमरान खान की पार्टी में शामिल होने का विकल्प बचा है। कई मौकों पर सिद्धू को घेरते रहे विज ने ताजा विवाद पर ट्वीट करते हुए कहा कि उनके पास अब एक ही विकल्प बचा है कि वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ में शामिल हो जाएं। विज ने कहा कि सिद्धू को उनकी खुद की पार्टी के नेता बाहर का रास्ता दिखाने की वकालत करने लगे हैं। वैसे भी सिद्धू के इमरान खान से अच्छे संबंध हैं और वह पाकिस्तान जाकर इमरान खान की भाषा बोलने के साथ-साथ उनके साथ गलबहियां डालते हैं। लिहाजा उन्हें इमरान की पार्टी ही चुन लेनी चाहिए।

मंत्री बनाकर की गलती: धर्मसोत

साधू सिंह धर्मसोत ने कहा कि पहले ही नवजोत सिद्धू को मंत्री बनाकर कांग्रेस ने बड़ी गलती की है और अब इससे सबक लेते हुए सिद्धू को बाहर का रास्ता दिखाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नवजोत सिद्धू किसी भी हालत में मंत्री बनने के लायक ही नहीं है।

वरिष्ठ मंत्री ब्रह्म मोहिंदरा ने भी कहा कि सिद्धू सिर्फ दो साल पहले कांग्रेस में आए हैं और अपने नियम झाड़ रहे हैं। अपना एजेंडा अन्य लोगों पर भी लागू कर रहे हैं। इसका हाईकमान को गंभीर नोटिस लेना चाहिए। सिद्धू पार्टी व सरकार की छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।