उत्तराखंड से गिरफ्तार हुआ मनप्रीत, 5 दिन का रिमांड लिया
नई दिल्ली। सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस (Sidhu Murder Case) में गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लारेंस बिश्नोई को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर ले लिया है। लारेंस बिश्नोई के गैंग पर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर के आरोप हैं। अब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल लारेंस बिश्नोई से मूसेवाला मर्डर को लेकर पूछताछ करेगी।
इससे पहले मंगलवार को लारेंस बिश्नोई के वकील ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर पंजाब पुलिस को रिमांड पर न देने का अनुरोध किया। दरअसल गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने अपने एनकाउंटर की आशंका जताई है। उसने पंजाब पुलिस द्वारा एनकाउंटर की आशंका जताते हुए सोमवार को पटियाला कोर्ट का रुख किया था, जहां स्पेशल जज ने लारेंस बिश्नोई की अर्जी पर सुनवाई से इंकार कर दिया।
पटियाला हाउस कोर्ट में दी गई एप्लीकेशन में गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई ने निवेदन किया था कि फिलहाल उसकी कस्टडी पंजाब या किसी दूसरे राज्य की पुलिस को नहीं दी जाए। उसने आशंका जताई है कि पंजाब पुलिस उसका एनकाउंटर कर सकती है। पटियाला कोर्ट की तरफ से कहा गया है कि अभी कोई दूसरे राज्य की पुलिस का कोई प्रोडक्शन वारंट कोर्ट के सामने नहीं है। सिर्फ एनकाउंटर की आशंका के मद्देनजर पहले से कोर्ट ऐसा कोई आदेश पास नहीं कर सकता। अब उसके वकील ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है।
केस में पहली गिरफ्तारी, मनप्रीत गिरफ्तार, 5 दिन के रिमांड पर
सिद्दू मूसेवाला मर्डर केस (Sidhu Murder Case) में पहली गिरफ्तारी हुई। पंजाब पुलिस ने इस मामले में मनप्रीत नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया, उसे कल उत्तराखंड से पकड़ा गया था। मनप्रीत को आज कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। हालांकि फिलहाल यह साफ नहीं है कि मनप्रीत का मामले में क्या रोल है।
गौरतलब है कि पंजाब पुलिस ने सिद्धू मूसे वाला की हत्या मामले में छह लोगों को कल उत्तराखंड के देहरादून में हिरासत में लिया था। बाद में इन्हें पंजाब ले जाया गया था। जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड स्पेशल टाॅस्क फोर्स की मदद से उन्हें पकड़ा गया था। पकड़े गए लोग लारेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य बताए गए थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।