संगरूर (सच कहूँ न्यूज)। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला पंचतत्व में विलीन हो गए हैं। मूसागांव स्थित उनके खेत में ही उन्हें मुखाग्नि दी गई। अंतिम यात्रा में उनके प्रशंसकों की भारी भीड़ जुटी, जो उनकी एक आखिरी झलक देखना चाहती थी। मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह और मां चरण कौर ने अपने स्टार सिंगर बेटे को विदाई देने पहुंचे सैकड़ों प्रशंसकों का हाथ जोड़कर धन्यवाद किया। पिता ने अपनी पगड़ी उतारकर प्रशंसकों को शुक्रिया किया। इससे पहले सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद उनकी मां की एकतस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वो भावुक नजर आ रही हैं। बेटे को खोने का दर्द उनके चेहरे पर साफ नजर आ रहा है। इस तस्वीर में मूसेवाला के पिता भी दिखाई दे रहे हैं। उनके शव के अंतिम दर्शन के लिए मानसा स्थ्ति पैतृक गांव मूसा में रखा गया है। इस मौके पर वहां पर भारी भीड़ मौजूद है।
Punjab | Family of #SidhuMooseWala reaches Mansa Civil Hospital where his body is kept.
He was shot dead in Mansa district on May 29th. pic.twitter.com/g3eftXRG19
— ANI (@ANI) May 31, 2022
जानें, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड पर अब तक की कार्रवाई
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की रविवार को हुई हत्या के मामले में पंजाब पुलिस ने देहरादून में सात सन्दिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। पंजाब पुलिस इनको लेकर वापस चली गई है। पुलिस सूत्रों ने नाम न छापने की शर्त पर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस ने सोमवार पूर्वाह्न थाना पटेलनगर क्षेत्र में शिमला बायपास रोड स्थित नया गांव पेलियो में स्थानीय पुलिस और एसटीएफ की मदद से इन लोगों को पकड़ा। इनमें एक स्थानीय पण्डित व्यक्ति भी है।
Punjab | Body of #SidhuMooseWala being brought out of Mansa Civil Hospital. His body is now being taken to his home. pic.twitter.com/nu027qYozn
— ANI (@ANI) May 31, 2022
इस मामले में समाचार लिखे जाने तक न तो उत्तराखण्ड पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के पुलिस अधीक्षक ने संवाददाता का फोन उठाया न ही सम्बंधित थाना प्रभारी ने। स्थानीय गोपनीय विभाग के सूत्रों ने बताया कि हिरासत में लिये गये छह युवक हेमकुण्ड साहिब की यात्रा से वापस आये हुये थे, जबकि एक स्थानीय है। इन सभी को पंजाब पुलिस अपने साथ ले गई है। अब इसका खुलासा पंजाब में ही होने की सम्भावना है।
मूसेवाला को गिरोहबाजों से नहीं जोड़ा, पंजाब पुलिस प्रमुख ने दी सफाई
पंजाब पुलिस महानिदेशक वी के भावरा ने सोमवार को सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने कभी सिद्धू मूसेवाला को गिरोहबाजों से नहीं जोड़ा। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पुलिस महानिदेशक से रविवार को मूसेवाला की हत्या के बाद प्रेस वार्ता में उनके बयान को लेकर सफाई मांगी थी। उससे पूर्व मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने पुलिस प्रमुख के बयान पर आपत्ति जताते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था। भावरा ने हत्या को प्रथम दृष्टया ‘गैंगवॉर का नतीजा’ बताया था। भावरा ने सोमवार को स्पष्ट करना चाहा कि मूसेवाला मशहूर कलाकार और पंजाब के संस्कृतिकर्मी थे और वह उनका सम्मान करते हैं।
पुलिस महानिदेशक ने हत्या की निंदा करते हुए कहा कि जांच जारी है और बहुत जल्द हमलावरों को पकड़ा जाएगा। डीजीपी ने कहा कि उन्होंने कभी ऐसा नहीं कहा कि मूसेवाला गिरोहबाज हैं या गिरोहबाजों से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न लोग जो खुद को गिरोहबाज करार दे रहे हैं सोशल मीडिया में दावे और प्रतिदावे कर रहा हैं। उन्होंने कहा कि गोल्डी बरार ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से जिम्मेवारी ली है और जांच के दौरान सभी पहलुओं को देखा जाएगा। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि उनके बयान को मीडिया के एक हिस्से ने गलत तरीके से पेश किया है।
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जांच करेंगे हाईकोर्ट के जज
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रसिद्ध गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले की जांच के लिए पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश की अध्यक्षता में न्यायिक आयोग के गठन की सोमवार को घोषणा की। मुख्यमंत्री ने मूसेवाला के पिता बलकार सिंह सिद्धू के अनुरोध को स्वीकार करते हुए कहा कि राज्य सरकार पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को इस मामले की मौजूदा न्यायाधीश से जांच करवाने के लिए अनुरोध करेगी।
मान ने कहा कि राज्य सरकार राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) जैसी किसी भी केंद्रीय एजेंसी को शामिल करने समेत इस जांच आयोग के साथ पूरा सहयोग सुनिश्चित करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घृणित अपराध के दोषियों को सलाखों के पीछे डालने के लिए सरकार कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।