बहन का आरोप : सिद्धू ने मां को बुरी हालत में छोड़ दिया था

Navjot Singh Sidhu

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की एनआरआई बहन सुमन तूर ने आज आरोप लगाया कि सिद्धू ने वर्षों पहले संपत्ति विवाद में ‘अवसादग्रस्त’ मां को छोड़ दिया था और बाद में (वर्ष 1989) में उनकी बुरे हालात में मौत हो गई थी। मीडिया से बातचीत में 70 वर्षीय श्रीमती तूर ने आरोप लगाया कि सिद्धू का यह दावा गलत है कि उनकी मां-बाप कानूनी रूप से अलग हो चुके थे। उन्होंने कहा कि सिद्धू के ऐसा दावा करने के बाद उनकी मां ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्होंने मीडिया में जाने से पहले सिद्धू से संपर्क करने की कोशिश की थी पर वह उनसे नहीं मिले और फोन पर संदेश भेजे जाने पर नंबर भी ब्लॉक कर दिया। इस बीच सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि सुमन सिद्धू की सौतेली बहन हैं और वह उन्हें नहीं जानते।

जो परिवार का ना हो सके वह किसी और का क्या होगा: सुमन तूर

सुमन तूर ने कहा कि जो नवजोत सिद्धू अपने परिवार का नहीं हुआ वो किसी और का क्या होगा। नवजोत सिद्धू ने पैसे के पीछे मां को लावारिस कर दिया। भले ही नवजोत सिद्धू ने करोड़ों कमाए हों, पर वह परिवार का न हो सका। बहन ने कहा कि उन्होंने नवजोत सिद्धू को कई मैसेज भेजे कि उससे बात कर ले, लेकिन उन्हें ब्लाक कर दिया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।