अटलजी दोस्ती बस लेकर लाहौर गए Siddhu Cleanliness On Pak Tour Modi Also Called Nawaz In An Oath
नई दिल्ली।
इमरान के शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान के सेना प्रमुख से गले मिलने पर उठ रहे सवालों पर नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को एक प्रेस कॉपफ्रेंस कर फिर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी 1999 में खुद दोस्ती बस लेकर लाहौर गए थे। उन्होंने कारगिल युद्ध के बाद पाकिस्तान के तत्कालीन सेना प्रमुख परवेज मुशर्रफ को भारत बुलाया था, उनका भी स्वागत किया गया था। सिद्धू ने प्रेस कॉन्फेंस कर कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में नवाज शरीफ को न्योता भेजा था। मोदी खुद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के यहां शादी समारोह में अनौपचारिक तौर पर पहुंचे थे।”
भावनाओं में बहकर पाक जनरल को गले लगाया Siddhu Cleanliness On Pak Tour Modi Also Called Nawaz In An Oath
पाकिस्तान के सेना प्रमुख को गले लगाने पर सिद्धू बोले- जब पाक सेना प्रमुख जनरल बाजवा ने कहा कि वे गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व पर करतापुर बॉर्डर को खुला रखेंगे। इससे भारत के श्रद्धालु गुरुद्वारा पंजा साहिब के दर्शन कर सकेंगे। यह सुनकर में भावनाओं में बह गया और मैंने उन्हें गले लगा लिया। इसके बाद दो दिनों में एक भी बार बाजवा से नहीं मिले।” वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और कुछ कांग्रेस नेताओं द्वारा सवाल उठाने को लेकर उन्होंने कहा, “लोकतंत्र में अपने विचार रखने की सबको आजादी है।
” सिद्धू ने कहा, “मुझे पाकिस्तान से 10 बार न्योता आया। इसके बाद मैंने सरकार से वहां जाने के लिए इजाजत मांगी। मुझे पहले अनुमति नहीं मिली। 2 दिन के बाद पाकिस्तान सरकार ने मुझे वीजा दिया। सुषमा स्वराजजी ने मुझे खुद रात में फोन कर बताया कि मुझे पाकिस्तान जाने की इजाजत दे दी गई है।”
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।