SI Recruitment Exam: सिलेक्ट एसआई की पोस्टिंग पर रोक

Rajasthan Police
Rajasthan Police: बेनामी संपत्ति लेनदेन निषेध अधिनियम के तहत राजस्थान पुलिस की पहली कार्यवाही

SI Recruitment-2021 Case: जयपुर (सच कहूं न्यूज)। राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) ने एसआई भर्ती परीक्षा-2021 में सिलेक्ट एसआई की पोस्टिंग रोक दी है। हाईकोर्ट ने ट्रेनी एसआई की पासिंग आउट परेड पर रोक लगाते हुए पूरे मामले में यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दिए हैं। अब 2021 की एसआई भर्ती में चयनित एसआई को पोस्टिंग नहीं दी जा सकेगी। जस्टिस समीर जैन की एकलपीठ ने रोक के आदेश दिए हैं। कैलाशचंद शर्मा और अन्य की याचिका पर फैसला देते हुए हाईकोर्ट ने कहा- याचिका के लंबित रहने के दौरान 2021 के चयनित ट्रेनी एसआई की पासिंग आउट परेड नहीं होगी। याचिकाकर्ता की तरफ से एडवोकेट हरेंद्र नील ने पैरवी की। SI Recruitment Exam

पहले दिन से ही फजीर्वाड़े को लेकर पाली में एफआईआर दर्ज हो गई थी

याचिकाकतार्ओं के वकील हरेंद्र नील ने कोर्ट में तर्क दिया कि एसआई भर्ती परीक्षा-2021 में पहले दिन से ही फजीर्वाड़े को लेकर पाली में एफआईआर दर्ज हो गई थी। इसके बाद अलग-अलग जिलों में मुकदमे हुए। इसका पेपरलीक हो गया था। फजीर्वाड़े के मुकदमे होने के बावजूद सरकार ने 2023 में नियुक्तियां देकर एसआई की ट्रेनिंग शुरू करवा दी। कोर्ट में एसआई भर्ती परीक्षा के फजीर्वाड़े को सिलसिलेवार बताया गया। याचिकाकतार्ओं की तरफ से तर्क दिया कि 2024 में एसओजी ने इस फजीर्वाड़े पर मुकदमा दर्ज किया। इस फजीर्वाड़े में 2 आरपीएससी मेंबर शामिल थे। 50 से ज्यादा ट्रेनी एसआई अरेस्ट हो चुके हैं। हाईकोर्ट में याचिकाकतार्ओं के वकील ने तर्क दिया कि एसआई भर्ती में हुए भारी फजीर्वाड़े के बाद एसओजी और पुलिस मुख्यालय ने इसे रद्द करने की सिफारिश की, लेकिन सरकार ने एक कमेटी बना दी और कुछ नहीं किया।

इस फजीर्वाड़े के कारण योग्य अभ्यर्थी चयन से वंचित रह गए। हाईकोर्ट में याचिकाकतार्ओं की तरफ से कहा गया कि एसआई भर्ती परीक्षा-2021 के एग्जाम से 30 दिन पहले ही 150 लोगों तक पेपर पहुंच गया था। अतिरिक्त महाधिवक्ता से लेकर हर एक्सपर्ट ने इस भर्ती को रद्द करने की सिफारिश की थी। दरअसल, एसआई भर्ती परीक्षा-2021 में बड़े पैमाने पर धांधली सामने आ चुकी है। एसओजी इस धांधली की जांच कर रही है। एसओजी अब तक 50 ट्रेनी एसआई और पेपर लीक गैंग से जुड़े 30 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। अभी भी कई ट्रेनी एसआई एसओजी के रडार पर चल रहे हैं। एसओजी ने इसी साल अप्रैल में पहली बार इस एग्जाम से जुड़े ट्रेनी एसआई की गिरफ्तारी की थी। SI Recruitment Exam

Rajasthan Roadways: राजस्थान जिला परिवहन विभाग ने की लोगों से अपील