जीन्द (सच कहूँ न्यूज)। व्यापारी श्याम सुंदर हत्याकांड(Shyam Sundar Murder Case) में नागालैंड से गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी बलजीत पौकरी खेड़ी और उसके दोनों साथियों को पुलिस ने जींद कोर्ट में पेश किया। सुनवाई के बाद कोर्ट ने तीनों को 6 दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया।
गौरतलब है कि जींद के रोहतक रोड पर चौडी गली में श्याम सुंदर और उसके भतीजे हन्नी पर 23 नवंबर को ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी। इसमें श्याम सुंदर(Shyam Sundar Murder Case) की कई गोली लगने से मौत हो गई थी। पुलिस ने हत्या में धर्मेद्र पहलवान और कई अन्य को गिरफ्तार कर लिया था। 2 लाख का इनामी मुख्य आरोपी बलजीत पौकरी खेड़ी तभी से फरार था। उसे दो अन्य साथियों के साथ पुलिस ने नागालैंड के दीमापुर से से पकड़ा था। रविवार को उनको लेकर पुलिस जींद पहुंची ओर कोर्ट में पेश किया। बलजीत पौकरी खेड़ी के साथ कुलदीप व मंजीत को कोर्ट ने 6 दिन के रिमांड पर भेजा है।
पुलिस ने कोर्ट को बताया कि हत्या में प्रयोग की गई पिस्तौल, ऑल्टो कार और अन्य सामान की बरामदगी और पूछताछ करनी है। पुलिस का कहना है कि इस हत्याकांड की साजिश धर्मेन्द्र पहलवान, बलजीत पौकरी खेड़ी और रोशन ने रची थी। जिसके बाद भाड़े के हत्यारों से हत्या कराई गई। धर्मेन्द्र पहलवान, जुगतीराम पहले से ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।