पराली प्रबंधन के लिए उपयोग होने वाले ट्रैक्टरों पर भी सब्सिडी देने का विचार कर रही सरकार: कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा
कैथल (सच कहूं/ कुलदीप नैन)। हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा (Shyam Singh Rana) ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों के हित में निरंतर कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार द्वारा पराली प्रबंधन के लिए हरियाणा ने अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं और इसका धरातल पर भी असर देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि पराली के प्रबंधन को लेकर एक लाख 882 मशीनें सब्सिडी पर उपलब्ध करवाई गई है और आगे भी प्रदान की जाएंगी। इसके अलावा पराली प्रबंधन के लिए उपयोग होने वाले ट्रैक्टरों पर भी सब्सिडी देने पर सरकार विचार कर रहीं है। क्योंकि सुपर सीडर के लिए बड़ा ट्रैक्टर लेना पड़ता है। Kaithal News
हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण, पशुपालन विभाग के मंत्री श्याम सिंह राणा रविवार को गांव फरल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। कृषि मंत्री ने कहा कि हरियाणा का किसान जागरूक हो गया है, क्योंकि हर साल फसल अवशेष जलाने के मामलों में काफी गिरावट दर्ज की जा रही है। पराली जलाने के बजाय अपने खेतों में ही खाद के रूप में प्रयोग करनी चाहिए। इससे न केवल खाद की बचत होगी, बल्कि किसानों की आय भी बढ़तो है। हरियाणा के काफी किसानो ने फसल अवशेष को जमीन में मिला कर इसका उचित प्रबंधन किया है। Kaithal News
यह भी पढ़ें:– Health News: कैंसर का काल तो लिवर का मित्र है ये पौधा! जड़ और पत्तियां भी सेहत को बनाएगी मजबूत