
11वां मेगा सब्जी एक्सपो का कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने किया उद्घाटन, कहा पहली बार मेगा सब्जी एक्सपो में मधुमक्खी पालन व आलू की फसल को किया शामिल, बंपर पुरस्कार के तहत किसानों को किया सम्मानित | Karnal News
- बंपर लक्की ड्रा में रेवाडी के किसान को मिला मिनी ट्रैक्टर और अंबाला के किसान ने जीता पावर वीडर
घरौंडा/करनाल (सच कहूँ न्यूज़)। Gharaunda News: हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने घरौंडा के सब्जी उत्कृष्टता केंद्र में 11वें मेगा सब्जी एक्सपो का उद्घाटन किया। एक्सपो में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से किसान शामिल हुए। किसानों ने इस दौरान विभिन्न सब्जियों की किस्मों के साथ-साथ आलू की किस्मों व मधुमक्खी पालन की नवीनतम जानकारी प्राप्त की। एक्सपो के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं बंपर लक्की ड्रा में रेवाड़ी के किसान सूबे सिंह ने मिनी ट्रैक्टर जीता। वही अंबाला के किसान सुरेंद्र पाल ने पावर वीडर जीता। वहीं दस किसानों को स्प्रे पंप लक्की ड्रा में दिए गए। Karnal News
कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सब्जी उत्कृष्टता केंद्र, घरौंडा की शुरुआत वर्ष 2011 में की गई थी। अब तक इन 12 उत्कृष्टता केंद्रों पर बागवानी खेती की मुख्य गतिविधियां शामिल की गई हैं। जो किसानों के लिए मील का पत्थर साबित हुई हैं। ऐसे में इन केंद्रों पर विशेषज्ञों के माध्यम से नवीनतम तकनीकी जानकारी हासिल कर किसान संरक्षित खेती, मधुमक्खी पालन, फलों की खेती सहित ग्राफ्टेड पौधे तैयार करने का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि वर्ष 2025-26 के लिए भावी योजनाएं एवं कार्यक्रम तैयार किए गए हैं जिसके तहत वर्तमान में जो कृषक उत्पादक संगठन अर्थात् एफपीओ एक कम्पनी के रूप में पंजीकृत है, उन्हें तो सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है परंतु जो कृषक उत्पादक संगठन एक सहकारी समिति के रूप में पंजीकृत हैं, वे इन योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं। इस अंतर को समाप्त करने के लिए हम शीघ्र ही एक नई बागवानी नीति लाएंगे, जिसके तहत मूल्य संर्वधन, भण्डारण, प्रोद्यौगिकी, मार्केटिंग, प्राकृतिक व जैविक बागवानी को दोनों प्रकार के एफपीओ के माध्यम से प्रोत्साहन दिया जायेगा। Karnal News
उन्होंने कहा कि बागवानी में क्षेत्रीय विशिष्ट अनुसंधान आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए चांदसौली, अंबाला में बागवानी विश्वविद्यालय द्वारा बनाए गए बागवानी अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन हो चुका है। वर्ष 2025-26 में दक्षिण हरियाणा के पलवल जिले में एक ऐसा ही अनुसंधान केंद्र स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बागवानी मिशन प्रदेश के 19 जिलों में चल रहा है। वित्त वर्ष 2025-26 में शेष तीन जिलों फरीदाबाद, रेवाड़ी और कैथल में भी इसे लागू करने का प्रस्ताव है। उन्होंने कहा कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल में अभी कुछ फसलों के लिए ही इंटरक्रॉपिंग की सुविधा दी जाती है।
यह सुविधा अगले वित्त वर्ष से सारी फसलों के लिए उपलब्ध करवाई जाएगी। गुरूग्राम में फूलों की खरीद और बिक्री के लिए एक अत्याधुनिक एवं वातानुकूलित फूलमंडी की स्थापना की जाएगी। प्रदेश में हरियाणा राज्य भंडारण निगम द्वारा बागवानी उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए हिसार एयरपोर्ट में एयर कार्गो के लिए एक गोदाम बनाया जाएगा, जिसके लिए इसे 5 एकड़ भूमि तथा विमानों की पार्किंग, मरम्मत व रखरखाव के लिए 4 एकड़ भूमि उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि हिसार में अमरूद के लिए अत्याधुनिक प्रसंस्करण व पैकेजिंग प्लांट स्थापित किया जाएगा। इसके साथ ही सिरसा में किन्नू उत्पादक किसानों के लिए हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन व हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंध संयुक्त रूप से एक जूस प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित करेंगे।
वर्टिकल और संरक्षित खेती को बढ़ावा देना प्राथमिकता: कृषि मंत्री
कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने किसानों को सम्बोधित करतेे हुए कहा कि इसके अतिरिक्त कम लागत वाली वर्टिकल खेती के अंतर्गत बैम्बू स्टेकिंग तकनीक को भी बड़े पैमाने पर बढ़ावा दिया गया है। जिसके अंतर्गत पिछले दस वर्षो में 17,938 एकड़ क्षेत्र में इस तकनीक पर सब्जी उत्पादन हेतु 50 से 85 प्रतिशत अनुदान सहायता उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने बताया कि पिछले दस वर्षो में संरक्षित खेती के अंतर्गत पोली/ग्रीन हाउस करीब 3575 एकड़, मलचिंग करीब 16459 एकड़, टनल्स करीब 8409 एकड़ लगवाई जा चुकी है।
‘भावान्तर भरपाई योजना‘ में 21 फल व सब्जियां शामिल | Karnal News
कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि ‘भावान्तर भरपाई योजना‘ के तहत 21 फलों और सब्जियों को शामिल किया गया है। इस योजना की शुरुआत जनवरी 2018 से लेकर वर्ष 2024-25 में अब तक कुल 24,385 किसानों को 110.23 करोड़ रुपये का प्रोत्साहन सीधे किसानों के बैंक खाते में दिया जा चुका है। यह योजना पूरे भारत वर्ष में अपने आप में एक अनूठी योजना है।
मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना
कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि फसलों को मौसम की अनिश्चितताओं (प्रतिकूल मौसम एवं प्राकृतिक आपदाओं) से बचाने के लिए 1 जनवरी, 2021 से ‘मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना’ शुरू की गई है। इस योजना में 46 बागवानी फसलें शामिल हैं। फलों और सब्जियों के लिए 750 रुपये से 1,000 रुपये तक प्रति एकड़ बहुत कम प्रीमियम के साथ बीमा किया जाता है तथा सब्जियों व मसाला फसलों में 30 हजार रुपये तथा फलों में 40 हजार रुपये तक मुआवजा देने का प्रावधान है। योजना के तहत अब तक कुल 138 किसानों को 122.65 लाख रुपये मुआवजे के रूप में दिए गए हैं।
विशेषज्ञों ने किसानों को दी जानकारी
एक्सपो में प्रदेश भर से पहुंचे किसानों का पंजीकरण सुबह 9 बजे से आरम्भ किया गया। पंजीकरण के मुताबिक प्रथम दिन लगभग 3640 किसान एक्सपो में शामिल हुए। तकनीकी सत्र में विशेषज्ञों के माध्यम से किसानों को सब्जी की फसलों, मधुमक्खी पालन व आलू बीज उत्पादन पर बहुमूल्य जानकारी प्रदान कराई गई।
एक्सपो में ये रहे बम्पर पुरस्कार विजेता
21 मार्च को आयोजित 11वां मेगा सब्जी एक्सपो में बलदेव राज, रमेश, राजेंद्र, देवेन्द्र, धर्मराज, नरेन्द्र, सदाराम, संदीप कुमार, मदन लाल और जय प्रकाश कुल 10 किसानों ने स्प्रे पंप लकी ड्रॉ में जीता। जिला अंबाला के किसान सुरेंद्र पाल पावर बिडर विजेता रहे तथा जिला रेवाड़ी के किसान सूबे सिंह मिनी ट्रैक्टर के विजेता रहे। इस मौके पर एसडीएम घरौंडा राजेश सोनी, बागवानी के एडिशनल डायरेक्टर धर्मसिंह यादव, जॉइंट डायरेक्टर सुधीर यादव व मनोज कुंडू, डिप्टी डायरेक्टर डॉ. बिल्लू यादव सहित विभाग के अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
सब्जी एक्सपो मेले का उद्देश्य प्रदेश भर में बागवानी फसलों को बढ़ावा देना : प्रो0 डॉ. सुरेश कुमार मल्होत्रा | Karnal News
कार्यक्रम में महाराणा प्रताप बागवानी यूनिवर्सिटी करनाल के वाइस चांसलर प्रो डॉ. सुरेश कुमार मल्होत्रा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बागवानी यंत्रों पर सब्सिडी दी जाती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गत दिवस प्रस्तुत बजट 2025-26 में बागवानी क्षेत्र के लिए लगभग 14 घोषणाएं की गई हैं। इसके साथ ही नई बागवानी नीति की भी घोषणा की गई है।
अम्बाला, यमुनानगर व हिसार में क्रमश: लीची, स्ट्रॉबेरी और खजूर के लिए 3 नए उत्कृष्टता केन्द्र होंगे स्थापित : डॉ. अर्जुन सिंह सैनी
कार्यक्रम में बोलते हुए उद्यान विभाग हरियाणा के विभागाध्यक्ष डॉ. अर्जुन सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार के प्रयास से प्रदेश में आज बागवानी के 11 उत्कृष्टता केंद्र कार्य कर रहे हैं और 3 अन्य केंद्र निर्माणाधीन हैं। वित्त वर्ष 2025-26 में अम्बाला, यमुनानगर व हिसार में क्रमश: लीची, स्ट्रॉबेरी और खजूर के लिए 3 नए उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किए जायेंगे।
पार्किंग को लेकर रही दिक्कत
मेगा एक्सपो में पार्किंग को लेकर दिनभर समस्या बनी रही। सर्विस रोड पर ही दोनों तरफ वाहन खड़े कर दिए जाने से जाम की स्थिति बनी रही। पार्किंग की समस्या होने की वजह से किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ऐसे में किसानों का कहना है कि साथ लगते स्कूल के ग्राउंड को पार्किंग में तबदील किया जा सकता था, ताकि बड़े वाहन वहां पर खड़े हो सके और किसी को कोई दिक्कत भी न हो।
यह भी पढ़ें:– एयरपोर्ट की तर्ज पर अम्बाला छावनी रेलवे स्टेशन होगा विकसित: अनिल विज