शुद्ध आहार-मिलावट पर वार : अप्रैल में संग्रहित सैम्पलों की मिली रिपोर्ट

Hanumangarh News

12 सैम्पल अमानक, 9 सब स्टैण्डर्ड एवं 3 अनसेफ

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। शुद्ध आहार-मिलावट पर वार (Shudh Aahar-Milawat Par War) अभियान के तहत जिले में माह अप्रेल में संग्रहित किए गए 46 सैम्पल में से 40 की रिपोर्ट चिकित्सा विभाग को प्राप्त हो गई है। इनमें से 12 नमूने अमानक, 9 सब स्टैण्डर्ड एवं 3 अनसेफ पाए गए हैं। सब स्टैण्डर्ड एवं अनसेफ पाई गई खाद्य सामग्री के खाद्य व्यवसायियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि आयुक्त खाद्य सुरक्षा इकबाल खान के निर्देशानुसार एवं जिला कलक्टर कानाराम के निर्देशन में शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान के तहत खाद्य पदार्थों की सैम्पलिंग एवं बिना लाइसेंस संचालित खाद्य व्यवसायियों के खिलाफ कार्यवाही के संबध में विशेष कार्यवाही निरन्तर जारी है। Hanumangarh News

इसी क्रम में अप्रेल 2024 में जिले में 46 खाद्य नमूने जांच के लिए संग्रहित किए गए थे। इनमें से 40 नमूनों की जांच रिपोर्ट कार्यालय को प्राप्त हो चुकी है। डॉ. शर्मा ने बताया कि प्राप्त जांच रिपोर्ट में 12 खाद्य नमूने अमानक पाए गए है, जिनमें से 9 सब स्टैण्डर्ड एवं 3 अनसेफ पाए गए हैं। अनसेफ पाए गए प्रकरण में मै. स्वामी फ्लोर मिल, कीर्ति नगर, हनुमानगढ़ टाउन का लाल मिर्च पाउडर, मै. जेके टाक मसाला उद्योग, रावतसर का घी, मै. श्री श्याम वनस्पति एण्ड चायपत्ती भण्डार, पीलीबंगा का वनस्पति लैब जांच रिपोर्ट में अनसेफ पाया गया है।

इसके अतिरिक्त मै. श्रीराम डेयरी, रावतसर का दूध, मै. सुण्डा मिष्ठान भण्डार, गोलूवाला की मावा मिठाई बर्फी, अक्षरा आईसक्रीम रावतसर की आईसकैण्डी, मै. पहाडिय़ां एजेंसी हनुमानगढ़ टाउन का घी, मै. मित्तल वैरायटी स्टोर, पीलीबंगा का लड्डू, गणेश वनस्पति घी भण्डार, पीलीबंगा वनस्पति, तिवाड़ी इण्डस्ट्री, नोहर का धनिया पाउडर एवं शिव शक्ति नमकीन एण्ड ज्यूस बार, बस स्टैण्ड हनुमानगढ़ जंक्शन का दही सैम्पल लैब जांच रिपोर्ट में सब स्टैण्डर्ड पाया गया है। नमूने जांच में मानकों के अनुरूप अथवा नियमानुसार नहीं पाए जाने पर इन खाद्य व्यवसायियों को एफएसएसआई एक्ट की धारा 46 की उपधारा (4) में सूचना दी गई है। इसके उपरान्त निर्धारित समयावधि में संबंधित के खिलाफ सक्षम न्यायालय में वाद प्रस्तुत कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। Hanumangarh News

Voter ID Card without Name: क्या ऐसा भी हो सकता है? बिना नाम वाला पहचान पत्र सही पते पर पहुंचा!