India vs England ODI: शुभमन गिल ने अहमदाबाद में इंग्लैंड के छुड़ाए छक्के

India vs England ODI

India vs England 3rd ODI: खेल डेस्क। शुभमन गिल ने आज बुधवार को अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में शानदार शतक लगाकर आईसीसी ओडीआई रैंकिंग में अपनी बढ़त का जश्न मनाया। भारत के उप-कप्तान, जो लगातार दो अर्धशतकों के साथ वनडे सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं, ने 95 गेंदों में अपना सातवां शतक जड़कर अंग्रेजों पर अपना दबदबा कायम किया। India vs England ODI

साथ ही शुभमन गिल अपने 50वें वनडे में शतक बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए और इस प्रारूप में सबसे तेज सात शतक बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। इस प्रक्रिया में, शुभमन गिल एक ही स्थान पर सभी प्रारूपों में शतक बनाने वाले दुनिया के पांचवें खिलाड़ी भी बन गए। शुभमन से पहले फाफ डु प्लेसिस (जोहान्सबर्ग), डेविड वार्नर (एडिलेड ओवल), बाबर आजम (कराची) और क्विंटन डी कॉक (सेंचुरियन) ने यही उपलब्धि हासिल की थी। India vs England ODI

Cricket News: लीजेंड लीग पर आग बरसा रहा है शिखर का बल्ला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here