कोलंबस (एजेंसी)। भारतीय गोल्फ की नई सनसनी शुभंकर शर्मा को वर्ष के दूसरे मेजर यूएस ओपन के लिए टिकट मिल गया है। यह टूर्नामेंट न्यूयार्क के साउथम्प्टन स्थित शिनेकॉक हिल्स गोल्फ क्लब में 14 से 17 जून तक खेला जाएगा। 21 वर्षीय शुभंकर इसके साथ ही यूएस ओपन में उतरने वाले पांचवें भारतीय गोल्फर और सबसे युवा भारतीय गोल्फर बन जाएंगे। दो बार के यूरोपियन टूर विजेता और विश्व रैंकिंग में 77वें नंबर के खिलाड़ी शुभंकर ने सोमवार को कोलंबस में आयोजित सेक्शनल क्वालीफायर में संयुक्त पांचवां स्थान हासिल कर यूएस ओपन में खेलने का अधिकार पाया है। सेक्शनल क्वालीफायर में उतरे 120 गोल्फरों में से शीर्ष 14 को यूएस ओपन में खेलने का टिकट मिला। शुभंकर यूएस ओपन के क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में अपने तीसरे प्रयास में जाकर कामयाब हुए।
उन्होंने 36 होल के क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में पहले राउंड में तीन अंडर 69 और दूसरे राउंड में चार अंडर 68 का कार्ड खेला। शुभंकर इस साल के शुरु में मास्टर में आमंत्रण मिलने के कारण पहले ही अपना मेजर पदार्पण कर चुके हैं। यूएस ओपन का यह 118वां संस्करण होगा। यूएस ओपन में इससे पहले उतरे चार भारतीयों में जीव मिल्खा सिंह, अर्जुन अटवाल, शिव कपूर और अनिर्बाण लाहिड़ी शामिल हैं।
शिव 2014 में संयुक्त 23वें स्थान के साथ इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ भारतीय प्रदर्शन अपने नाम रखते हैं। 21 साल के शुभंकर यूएस ओपन में उतरने वाले सबसे युवा भारतीय बने हैं। इससे पहले लाहिड़ी ने 27 साल की उम्र में 2015 का यूएस ओपन खेला था। अपनी इस उपलब्धि पर शुभंकर ने ट््वीट किया कि मैं बहुत रोमांचित हूं कि मैंने यूएस ओपन के लिए क्वालीफाई कर लिया है। मैं तीसरी बार जाकर भाग्यशाली बना हूं। इससे यह भी साबित होता है कि हमारे घरेलू टूर अब कितने मजबूत हो गए हैं।