स्टेट वुशु चैम्पियनशिप में शुभम ने जीता गोल्ड

Kharkhoda News
Kharkhoda News : स्टेट वुशु चैम्पियनशिप में शुभम ने जीता गोल्ड

खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: चंडीगढ़ स्टेट वुशु चैम्पियनशिप जो कि चंडीगढ़ में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल के शुभम ने 48 किग्रा भारवर्ग में गोल्ड मैडल जीतकर अपने माता-पिता व स्कूल का नाम रोशन किया। वुशु कोच विनोद गुलिया ने बताया कि शुभम एक बेहतरीन खिलाड़ी है। भविष्य में यह नेशनल व इंटरनेशनल चैम्पियनशिप में भी पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करेगा। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि प्रताप विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा 5 खेलों का खेलो इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग द्वारा खेल नर्सरियाँ स्थापित की गई हैं। Kharkhoda News

विद्यालय में 24 प्रकार के खेलों का अभ्यास 40 एनआइएस क्वालीफाइड प्रशिक्षकों की देखरेख में करवाया जाता है। जिसके परिणामस्वरूप विद्यालय के खिलाड़ी निरंतर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। खिलाड़ियों के लिए छात्रावास में रहकर पढ़ने एवं खेलने के लिए प्रबंधन समिति ने उत्तम प्रबंध किया हुआ है। एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए समय-सारणी के अनुसार खेल का अभ्यास एवं पढ़ाई की व्यवस्था की गई है ताकि खिलाड़ी शिक्षा के साथ-साथ खेल में कड़ी मेहनत कर समय का सदुपयोग करते हुए चहुँमुखी विकास कर देश के विकास में अहम भूमिका निभा सकें। Kharkhoda News

द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, विद्यालय संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, वुशु कोच विनोद गुलिया, इशु, कुश्ती कोच प्रदीप, अनिकेत, मोहन, संदीप आदि ने पदक विजेता का स्वागत किया। शुभम ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता पिता व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देखरेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– India vs Sri Lanka: बीसीआई ने श्रीलंका दौरे का किया ऐलान, इस तारीख को होगा पहला टी-20 मैच