गढ़ी केसरी के शुभम कौशिक ने फतह की लद्दाख की चोटी

Shubham, Kaushik, Top, Of, Ladakh

इससे पहले भी विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर भारत का ध्वज फहरा चुके हैं शुभम

गन्नौर।

गढ़ी केसरी के शुभम कौशिक ने 20.500 फिट की ऊंचाई पर स्थित लद्दाख की चोटी पर 15 जून को तिरंगा फहराया है, जीसकी चढ़ाई लोग 7 दिन में पूरी करते हैं, उस चढाई को शुभम ने 3 दिन में पूरा कर भारत का ध्वज फहराया। बता दे की शुभम ने इससे पहले विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर भारत का ध्वज फहरा चुके हैं। शुभम कौशिक दिल्ली के आदर्श नगर पंचवटी निवासी है।

शुभम ने बताया कि लद्दाख की चोटी को भी भारत का माउंट एवरेस्ट कहा जाता है, क्योंकि इसकी जो चढ़ाई होती है वह एवरेस्ट की तरह होती है। इस पर चढ़ाई करते समय मुश्किल तो होती है, साथ ही सांस लेना भी बड़ा मुश्किल होता है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।