![Yamunanagar News Yamunanagar News](https://www.sachkahoon.com/wp-content/uploads/2025/02/Khizrabad-News-1-696x392.jpg)
अधिकारियों को समय रहते और गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के दिए निर्देश
खिजराबाद (सच कहूँ/राजेन्द्र कुमार)। Khizrabad News: हरियाणा सरकार में सिंचाई एवं महिला और बाल विकास विभाग मंत्री श्रुति चौधरी हथिनीकुंड बैराज पर चल रहे लगभग 146 करोड रुपए के कार्यों का निरीक्षण करने पहुंची। इससे पहले उन्होंने दादूपुर हेड पर चल रही नहर के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने हथिनीकुंड बैराज पर पड़ोसी राज्य में जल के बंटवारे को लेकर भी बातचीत की और निरीक्षण के बाद उन्होंने शुरू की गई बोटिंग में भी आनंद लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से सिंचाई विभाग में चल रहे विकास कार्यों को लेकर भी पूछताछ की। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार जल बचाव और जल संरक्षण को लेकर कार्य कर रही है। Yamunanagar News
हथिनीकुंड बैराज पर इससे पहले हर साल करोड़ों रुपए के विकास कार्य करवाए जाते रहे हैं जो कि हर साल यमुना में बाढ़ आने पर पानी में बह जाते थे जिससे अधिकारियों और ठेकेदार की लापरवाही जगजाहिर होती है। हथिनीकुंड बैराज हमेशा से करोड़ों रुपए के विकास कार्यों में धांधली के लिए चर्चा में रहता है। कभी यमुना नदी में बाढ़ आने पर विकास कार्य रुक जाते है तो कभी काम में लापरवाही सामने आती है। पिछले साल से कलेसर में चल रहे विकास कार्य अभी तक अधूरे है। यहां पर कभी यमुना में पानी आने का बहाना लगाया जाता रहा है जबकि यहां पर यह कार्य पहले ही एक महीना देरी से शुरू हुआ था। हथिनीकुंड बैराज पर पहले के समय में चले करोड़ों के विकास कार्यों को लेकर उन्होंने कहा कि अब उनके रहते विभाग में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। Yamunanagar News
आपको बता दे हथिनीकुंड बैराज पर लगभग 146 करोड़ रुपए की लागत से डाया फॉर्म वॉल का निर्माण कार्य किया जाएगा। इसके निरीक्षण के लिए हरियाणा के सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी पहुंची हुई थी। यहां पर उन्होंने काम करने वाली फर्म और सिंचाई विभाग के अधिकारियों से विकास कार्यों की गहनता से पूछताछ की और काम को गुणवत्तापूर्ण और सही ढंग से करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग में जितने भी विकास कार्य करवाए जा रहे हैं समय रहते पूरे कर लिए जाएंगे। Yamunanagar News
इसके साथ ही उन्होंने डायाफ्राम वाल के बारे में बताया कि यह कार्य हथिनीकुंड बैराज की सुरक्षा के लिए किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश और दिल्ली को विभाजित होने वाले पानी के बारे में भी जानकारी ली। इस मौके पर एसएस अनुराग अग्रवाल, ईआईसी मुख्य अभियंता एम एल राणा,अधीक्षक अभियंता रवि मित्तल,कार्यकारी अभियंता विकास राज,एसडीएम छछरौली रोहित कुमार,बीडीपीओ सचेत मित्तल,सुरेंद्र सिंह,विनोद कुमार,उप मंडल अभियंता नवीन रंगा,रूबन गर्ग,धर्मपाल,अजय कटारिया,कनिष्ठ अभियंता अभिषेक,अमित,रोहित,अभिषेक आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:– उद्यमियों की हरेक समस्या का प्राथमिकता से हो समाधान: अतुल वत्स